पुणे में मेट्रो स्टेशन के खंभे से कार टकराई, दो की मौत, एक घायल

पुणे में मेट्रो स्टेशन के खंभे से कार टकराई, दो की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - November 2, 2025 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 11:13 AM IST

पुणे, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार तड़के एक कार के मेट्रो स्टेशन के खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोरेगांव पार्क पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बंड गार्डन इलाके में हुई।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता जाधव ने कहा, ‘‘तड़के करीब साढ़े चार बजे एक कार बंड गार्डन मेट्रो स्टेशन के एक खंभे से टकरा गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई।’’

भाषा प्रचेता सिम्मी

सिम्मी