मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का झांसा देकर 33.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने का झांसा देकर 33.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 09:29 AM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 09:29 AM IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने चेन्नई के एक मेडिकल कॉलेज में एक लड़की को दाखिला दिलाने का झांसा देकर उसके पिता से 33.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित पेशे से कारोबारी है और उसकी शिकायत के आधार पर चेन्नई निवासी रॉकी सैवियो एवं स्टीफन डक्सटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता की बेटी तीन साल पहले कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षार्थी थी और जुलाई 2022 में उसने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) दी थी, लेकिन अपने कम अंकों के कारण महाराष्ट्र के किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने में वह असमर्थ रही।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता अपने रिश्तेदारों के जरिए आरोपियों के संपर्क में आया और उनसे मदद मांगी जिसके बाद दोनों ने कथित तौर पर उसे बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में 33.5 लाख रुपये खर्च होंगे और उसने यह रकम उन्हें दे दी।

हालांकि, लंबे इंतजार के बावजूद लड़की को दाखिला नहीं मिला और आरोपी लगातार टालमटोल कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी