मुंबई और ठाणे में स्कूल और हाउसिंग सोसाइटी से सुरक्षित निकाले गये दो अजगर

मुंबई और ठाणे में स्कूल और हाउसिंग सोसाइटी से सुरक्षित निकाले गये दो अजगर

मुंबई और ठाणे में स्कूल और हाउसिंग सोसाइटी से सुरक्षित निकाले गये दो अजगर
Modified Date: September 3, 2025 / 05:42 pm IST
Published Date: September 3, 2025 5:42 pm IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) मुंबई के एक स्कूल से और पड़ोसी ठाणे शहर की एक हाउसिंग सोसाइटी से 24 घंटे के अंतराल में ‘इंडियन रॉक पाइथन’ नस्ल के दो अजगरों को सुरक्षित निकाला गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, ठाणे और महानगरीय क्षेत्र में बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर जाने के कारण सांप एवं अन्य सरीसृप प्राणी बिलों से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में वे बड़ी संख्या में नजर आ रहे हैं।

‘रेसक्विंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के संस्थापक-अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मुलुंड पश्चिम के एक स्कूल से एक अजगर को बचाया गया, जबकि ठाणे पश्चिम की एक आवासीय सोसाइटी में एक और ऐसा ही अन्य अजगर को पकड़ा गया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ही सांपों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया है, उनकी चिकित्सकीय जांच की गई और वन विभाग के सहयोग से उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में