Uddhav Thackeray on IND vs Pak Match | Photo Credit: IBC24
मुंबई: Uddhav Thackeray on IND vs Pak Match हाल ही में दुबई में हुए एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया दिया है। अब भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भारत पाकिस्तान के हुए मुकाबले को देखने वालों को देशद्रोही कहा है।
Uddhav Thackeray on IND vs Pak Match उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने ये मैच देखा, वो देशद्रोही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देशभक्त के तौर पर इस मैच को नहीं देखा। अब उनके इस बयान से देशभक्ति को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है।
दरअसल, पहलगाम हमने के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्ती बरत रही है। एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मैच का शेड्यूल आते ही देशभर के अलग अलग हिस्सों में इसका विरोध शुरू हुआ। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था। शिवसेना (यूबीटी) भी इसका लगातार विरोध कर रही थी।
अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैंने एक देशभक्त के तौर पर वह मैच नहीं देखा। जो लोग देख रहे थे, वे देशद्रोही हैं। देशभक्ति केवल खेल देखने तक सीमित नहीं हो सकती। देशहित के मामलों में जागरूक रहना और सही समय पर सक्रिय होना ही सच्ची देशभक्ति है।’