तेज हुई उद्धव ठाकरे VS एकनाथ शिंदे की लड़ाई, पूर्व सीएम ने कहा- ‘चुनाव आयोग पीएम का गुलाम है’

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे को चोर कहा और कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह चोरी हो गया है।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 05:49 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 05:49 PM IST

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies : मुंबई। महाराष्ट्र में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को निर्वाचन आयोग ने तगड़ा झटका दिया है। आयोग ने एकनाथ शिंदे नीत धड़े को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी है। इसी के साथ आयोग ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ और नाम ‘शिवसेना’ अब एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा। निर्वाचन आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव और शिंदे के बीच सियासी लड़ाई तेज हो गई है। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिंदे को चोर कहा और कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह चोरी हो गया है।

read more : HATTA NEWS :गर्भवती महिला ने अपनी 2 मासूम बेटियों के साथ खाया जहर, तीनों का अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस 

 

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies : इतना ही नहीं इसके बाद भी उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर बयानबाजी की। उद्धव ठाकरे ने कहा कि चोर को पवित्र ‘धनुष और बाण’ दिया गया। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे मर्द हैं तो चोरी का ‘धनुष-बाण’ लेकर भी हमारे सामने आएं। हम ‘मशाल’ लेकर चुनाव लड़ेंगे। यह हमारी परीक्षा है, लड़ाई शुरू हो गई है।

read more : इस BJP लीडर की बेटी की शादी रिस्पेशन में पहुंचे किंग खान शाहरुख़, जमकर खिंचाई फोटो, आप भी देखें

 

चुनाव आयोग पीएम मोदी का गुलाम है- उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde fight intensifies : उद्धव ने प्रधानमंत्री मोदी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पीएम को लगता है कि वे शिवसेना को खत्म कर देंगे। शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी। चुनाव आयोग पीएम का गुलाम है। आयोग ने जो किया वह कभी नहीं हुआ है। मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें बालासाहेव ठाकरे का चेहरा चाहिए, उन्हें चुनाव चिन्ह चाहिए लेकिन शिवसेना का परिवार नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र आने के लिए बाला साहेब ठाकरे के मास्क की जरूरत है। राज्य के लोग जानते हैं कौन सा चेहरा असली है और कौन नहीं।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें