पुणे, पांच अगस्त (भाषा) मणिपुर निवासी बेरोजगार और कर्ज में डूबा आईटी पेशेवर (कंप्यूटर इंजीनियर) कथित तौर पर कूरियर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का प्रतिनिधि बनकर एक बैंक प्रबंधक के घर में घुसा और उसने बंदूक के बल पर प्रबंधक के बेटे को लूटने की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह हुई इस घटना के दौरान बैंक प्रबंधक के दूसरे बेटे ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय आरोपी बेरोजगार था जो कर्ज लेकर लिए गए अपने दो फ्लैट की किश्त चुकाने में असमर्थ था और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने इन सभी से परेशान होकर यह अपराध किया होगा।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक लाइसेंसी बंदूक, 19 कारतूस और एक खुकरी (धारदार हथियार) बरामद किया गया। आरोपी को लूटपाट, चोट पहुंचाने और सशस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना 31 जुलाई की शाम पुणे जिले के पिंपल गुरव इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में घटी।
पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र कोली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान सांगबोई कोम सेरटो के रूप में हुई है और वह मणिपुर का रहने वाला था। वह यहां पुणे के एनआईबीएम इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था।
कोली ने बताया, ‘‘आरोपी 12 साल पहले पुणे आया था और एक निजी कंपनी में ‘बिजनेस एनालिस्ट’ के तौर पर काम कर रहा था। लेकिन पिछले साल उसकी नौकरी चली गई। इसके बाद वह कर्ज में डूब गया..।’’
अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि आरोपी सांगवी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक में अक्सर जाता था, जहां उसने प्रबंधक को देखा और उससे आठ से 10 लाख रुपये लूटने की योजना बनाई। उसने कथित तौर पर प्रबंधक का पीछा किया और उसके घर तक पहुंचकर वहां की रेकी की।
कोली ने बताया, ‘‘पिछले बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे आरोपी यहां प्रबंधक की हाउसिंग सोसाइटी में गया और घंटी बजाई। जब बैंक प्रबंधक के बेटे ने दरवाजा खोला, तो आरोपी ने खुद को कूरियर सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी का प्रतिनिधि बताया और बैंक से जुड़े दस्तावेज देने का दावा किया।’’
कोली ने बताया, ‘‘उसने लड़के से उसके पिता का पहचान पत्र लाने को कहा। जैसे ही लड़का मुड़ा, आरोपी जबरन अंदर घुस आया। जब लड़के ने पूछा कि वह अंदर क्यों आया है, तो उसने उसकी छाती पर बंदूक तान दी और नकदी व कीमती सामान की मांग की।’’
आरोपी द्वारा लड़के को धमकाते समय घर में मौजूद प्रबंधक के भाई ने उसे पीछे से पकड़ लिया, उसे नीचे गिरा दिया और पुलिस को सूचना दी।
कोली ने बताया, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’
भाषा यासिर संतोष
संतोष