सुपरमार्केट और किराना दुकानों पर शराब की बिक्री, सरकार के आदेश से भड़के सांसद, कहा- अब तोड़फोड़ होगी

औरंगाबाद में शराब की दुकान नहीं खोलने देंगे : एआईएमआईएम सांसद जलील

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने सोमवार को सुपरमार्केट और किराना दुकानों पर शराब की बिक्री की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अगर औरंगाबाद जिले में ऐसी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई तो उनमें तोड़फोड़ की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सिविल लाइन इलाके से फल कारोबारी का अपहरण करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, इसलिए दिए थे वारदात को अंजाम

जलील ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शराब बिक्री के फैसले के पीछे तर्क पर सवाल उठाया और कहा कि अगर राज्य सरकार वास्तव में किसानों के बारे में चिंतित है तो भांग की खेती के लिए अनुमति दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: जब लड़के की बारात निकल सकती है, तो लड़कियों की क्यों नहीं? पिता ने धूमधाम से निकाली बेटी की बारात

जलील ने कहा, ‘‘शराब के बजाय सरकार दूध की दुकानों का समर्थन कर सकती थी और लोगों को इसे पीने के लिए प्रोत्साहित कर सकती थी ताकि किसानों को लाभ हो। लेकिन इस सरकार को केवल पैसे की चिंता है। दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का यह निर्णय हमारी संस्कृति को बर्बाद कर देगा।’’

यह भी पढ़ें:  राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने किया नवनिर्मित शिल्प उपवन में कलाकृतियों का उद्घाटन, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी रहे मौजूद

सांसद एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख भी हैं। जलील ने कहा कि वह औरंगाबाद में ऐसे ‘‘वाइन बार’’ को चलने नहीं देंगे।