ठाणे, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अवसाद से पीड़ित 29 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला ने मंगलवार शाम डोंबिवली के मानपाडा क्षेत्र में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मानपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का चार बार गर्भपात हुआ था जिससे वह अवसाद में थी।
पुलिस ने बताया कि उसने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने महिला के पति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी