डीजीएफटी ने टैरिफ दर कोटा के संबंध में आयातकों के लिए ऑनलाइन प्रणाली पेश की | DGFT introduces online system for importers regarding tariff rate quota

डीजीएफटी ने टैरिफ दर कोटा के संबंध में आयातकों के लिए ऑनलाइन प्रणाली पेश की

डीजीएफटी ने टैरिफ दर कोटा के संबंध में आयातकों के लिए ऑनलाइन प्रणाली पेश की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : February 9, 2021/11:36 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीजीएफटी ने आयात के लिए टैरिफ दर कोटा (टीआरक्यू) की मांग करने वाले व्यापारियों के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है, ताकि देश में कारोबारी सुगमता को बढ़ावा दिया जा सके।

टीआरक्यू एक ऐसी प्रणाली है, जो कुछ खास उत्पादों की एक निर्धारित मात्रा के आयात की अनुमति देता है। टैरिफ कोटा का इस्तेमाल कई तरह के उत्पादों के लिए किया जाता है, लेकिन इनमें से ज्यादातर कृषि क्षेत्र के हैं। इसके तहत अनाज, मांस, फल और सब्जियां, और डेयरी उत्पाद बेहद आम हैं, और ज्यादातर उत्पादक देशों में चीनी भी संरक्षित है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक नोटिस में कहा कि उसने आवेदनों के निपटान के लिए एक नई ऑनलाइन प्रणाली ई-टीआरक्यू तैयार की है।

अब आयात के लिए टीआरक्यू मांगने वालों को अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करना आवश्यक है।

नोटिस में कहा गया कि सभी टीआरक्यू के लिए लाइसेंस इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए जाएंगे। टीआरक्यू आयात लाइसेंस की कोई कागजी प्रति अब जारी नहीं की जाएंगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers