जानें कौन है एटली कुमार, जिनके साथ काम करने वाले है किंग खान, सफल फिल्मों की लिस्ट देखकर आप हो जाएंगे हैरान
जानें कौन है एटली कुमार, जिनके साथ काम करने वाले है किंग खान : Know who is Atlee Kumar, with whom King Khan is going to work, you will be surprised to see the list of successful films
- आज तमिल सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार अपना 36वां जन्मदिन मना रहे है। उन्होंने बहुत कम समय में सिने जगत में विशेष पहचान बना ली है। जिसके चलते वे दशकों तक याद किए जाएंगे।
- एटली की गिनती साउथ के सबसे सफल डायरेक्टर्स में होती है। उन्होंने तमिल सिनेमा को हर बार सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्में दी है। एटली टोटली ‘मसाला फिल्म’ बनाने के लिए जाने जाते है।
- एटली ने अभिनेत्री कृष्णा प्रिया से 2014 में शादी की थी। दोनों करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में थे। इसके बाद इस रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। 2014 में हुई इनकी शादी में साउथ इंडिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। कृष्णा प्रिया मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं और कई सीरियल्स में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी हैं।
- एटली कुमार ने तमिल सिनेमा को राजा रानी, बिगिल, थेरी और मर्सल जैसी सुपरहिट फिल्में दी है। इन फिल्मों ने तमिल सिनेमा में कोहराम मचा दिया। बिगिल, थेरी और मर्सल अपने टाइम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
- एटली ने ज्यादातर थलापति विजय के साथ फिल्में बनाई है। जिसमें साल 2013 की ‘थेरी’, साल 2017 की ‘मर्सल’ और साल 2019 की ‘बिगिल’ है। इन तीनों फिल्मों ने तमिल सिनेमा में तगड़ी कमाई की। जिसका रिकॉर्ड लंबे समय बाद कमल हासन की ‘विक्रम’ फिल्म ने तोड़ी।
- आज के टाइम में एटली कुमार अपनी मसाला फिल्मों के लिए पूरे देश में मशहूर है। 23 साल की उम्र में एटली ने अपनी पहली फिल्म ‘राजा रानी’ बनाई जिसने सफलता के झंडे गाड़ दिए। इतने कम उम्र में फिल्म डायरेक्टर करने वाले एटली शायद देश के पहले डायरेक्टर होंगे।
- एटली कुमार इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ नाम की फिल्म बना रहे है। जिसमें किंग खान एक फौजी के रोल में दिखाई देंगे। जवान में विजय सेतुपति मुख्य विलेन की भूमिका निभाएंगे। साथ ही इस फिल्म को हिंदी औऱ तमिल समेत पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Facebook



