आज इन जिलों में बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट सेवा, यहां की सरकार ने दिए निर्देश

आज इन जिलों में बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट सेवा, यहां की सरकार ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 21, 2023 / 11:02 AM IST,
    Updated On - March 21, 2023 / 11:02 AM IST

पंजाब। Internet Service Suspended in State : अमृतपाल को लेकर मामला लगातार गर्माता जा रहा है। इन दिनों पंजाब में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ऐसे हालातों को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश में 22 मार्च तक सभी इंटरनेट सेवाओं, मैसेंजिंग सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, पंजाब में मोबाइल नेटवर्क प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बताया गया कि जनता के हित में यह फैसला लिया गया है। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है।

Read More : प्रदेशभर के सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी, वेतन विसंगति की मांग को लेकर करेंगे JD ऑफिस का घेराव

बंद रहेंगी सभी सेवाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। बता दें अमृतपाल सिंह पर पुलिस कार्रवाई को देखते हुए पंजाब में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। इसे लेकर पंजाब सरकार ने 22 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमृतपाल को लेकर गर्म माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Read More : सरकारी नौकरियों में ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा आरक्षण! उच्च न्यायलय ने राज्य सरकार को दिए ये निर्देश

गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

जारी किए गए आदेशानुसार, ‘‘सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब-डिवीजन आइनाला जिलों में निलंबित रहेंगी अमृतसर में, वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में, 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में: पंजाब सरकार।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें