आकाश के यहां आकर मुझे अपने खानपान से जुड़ी वर्जनाएं तोड़ना पड़ी, यह कहकर जब मुस्कुराने लगे नरेंद्र सिंह तोमर
रायपुर
रायपुर निजी प्रवास पर पहुंचे मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा नेता आकाश विग के घर पर भी पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व नेताप्रतिपक्ष भाजपा नेता नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय भी मौजूद रहे। रायपुर स्थिति आकाश विग के निवास पर इस दौरान भाजपा से मुस्लिम नेता डॉ. सलीम राज भी साथ में नजर आए।
ऐसा लगा जैसे मैं अपने घर आया हूं
इस मौके पर तोमर ने कहा, ऐसा लगता है जैसे मैं अपने घर पर आया हूं। तोमर रायपुर सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पितृशोक में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे। वे इससे पहले प्रेमप्रकाश पांडेय के घर भी पहुंचे। तोमर ने कहा, आकाश से मेरे ताल्लुक वर्षों पुराने हैं। छत्तीसगढ़ के युवा नेता आकाश पूरी निष्ठा से पार्टी और जनता की सेवा में लगे हुए हैं।
रायपुर से मेरा पुराना नाता
नरेंद्र सिंह तोमर अपनी रायपुर यात्रा के दौरान आईबीसी-24 के भव्य और विश्वस्तरीय सुविधाओं और तकनीकी क्षमता वाले दफ्तर पहुंचे। तोमर ने कहा आईबीसी-24 जनता की आवाज है। आईबीसी-24 मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सशक्त ढंग से पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। तोमर ने कहा यहां आना अच्छा लगा। इतनी भव्य सुविधाएं और विश्वस्तरी तकनीकी से संपन्न दफ्तर मुझे सेंट्रल इंडिया में नहीं दिखा।
अच्छी डाइट पर भी हुई चर्चा
इस दौरान आईबीसी-24 के सह-कार्यकारी संपादक बरुण सखाजी भी नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भाजपा नेता आकाश विग के निवास पर पहुंचे। तोमर ने अनौपचारिक चर्चा में कहा, पत्रकार और नेता की जीवनचर्याएं बहुत अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण होती हैं। ऐसे में अच्छी डाइट और पोषक आहार की जरूरत होती है। मैं हमेशा अपनी डाइट और जीवनचर्या को लेकर गंभीर रहता हूं। हंसते हुए तोमर ने कहा, लेकिन आकाश के यहां आकर सारी वर्जनाएं तोड़ना पड़ी। जाहिर है आकाश ने मूंग चीले बनवा लिए हैं। इसलिए अब डाइट कंट्रोल बाद में की जाएगी। इस मौके पर आकाश ने कहा, नरेंद्र सिंह तोमर कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान और निवेदन को लेकर सदा ही लचीले रहे हैं। उनका स्नेह मुझे वर्षों से मिलता रहा है। इस विजिट में आकाश विग अपने भाइयों व परिवार के साथ मौजूद रहे।

Facebook



