Reported By: Apurva Pathak
,Ram Mandir Daan
अयोध्या। Ram Mandir Daan: अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं और भगवान श्री रामलला का दर्शन पूजन भी कर रहे हैं और भगवान श्री रामलला को दिल खोल करके दान भी भेंट कर रहे हैं। अभी रोजाना तीन से चार लाख का दान भगवान रामलला के दान पेटी में आ रहा है और वही पूरे महीने की बात करें तो डेढ़ से 2 करोड़ रुपए हर महीने आ रहे हैं। यह दान दान पेटी के माध्यम से आ रहा है। वहीं अगर ऑनलाइन की बात करें तो जिसका अभी तक कोई काउंटिंग नहीं किया जा सका है की कितना दान आया है। यह आलम तब है जब की अभी तक भगवान श्री रामलला अपने अस्थाई मंदिर में है। अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो उसका कोई अंदाजा ही नहीं है कि कितना दान रोजाना आएगा। लेकिन यह जरूर है कि मंदिर बन जाने के बाद जो दान का आंकड़ा है वह चार गुना बढ़ जाएगा।
नहीं है दानदाताओं की कमी
Ram Mandir Daan: बता दें कि 22 जनवरी 2024 भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में लाखों भक्त पहुंचेंगे भगवान श्री राम का दर्शन पूजन करेंगे और अपने इच्छा भाव से श्री राम मंदिर के लिए दान भी करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां दान पात्रों में रोजाना धन पड़ता है और जब भर जाता है तब उसकी गिनती होती है तो यह कैसे कह दिया जाए कितना आ रहा है लेकिन हां काउंटर पर जो आ रहा है तीन से चार लाख के बीच में रोज आ रहा है। महीने में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आ रहे हैं। दानदाताओं की कमी नहीं है अपने समर्थ से बढ़चढ़ के लोग दान दे रहे हैं अनोखी अनोखी चीज लोग बनवा कर ला रहे हैं। लोग सोच रहे हैं कि क्या करें भगवान के लिए हम उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते जो लोग कर रहे हैं।