Korba Ram Bhakt
Korba Ram Bhakt: कोरबा। लंबे समय के इंतजार के बाद अब वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसर्बी से इंतजार था। आज पूरे विधा-विधान से अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। देश के हर क्षेत्र में जय श्री राम के नारे लग रहे हैं।
रामभक्ति को लेकर लोगों के अलग-अलग रूप दिख रहे है। कोरबा में भी एक ऐसा ही राम भक्त है, जिसने आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपनी दुकान ही मुफ्त कर दी है। दरअसल, कोरबा के निहारिका में स्थिति दिल्ली हेयर कट में आज कोई भी काम करवाने पर पैसा नहीं लगेगा।
दुकानदार का कहना है की आज की कमाई राम के नाम है। वो इसलिए क्योंकि वो केवल आज राम के लिए काम करेगा। दुकान संचालक के इस अनोखे फैसले की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी वो दुकान पहुंच गए। यहां लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।