Liquor Ban Near Ram Mandir: मदिरा मुक्त होगा राम मं​दिर, आसपास नहीं बिकेगी शराब, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

Liquor Ban Near Ram Mandir: मदिरा मुक्त होगा राम मं​दिर, आसपास नहीं बिकेगी शराब, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

Liquor Ban Near Ram Mandir: मदिरा मुक्त होगा राम मं​दिर, आसपास नहीं बिकेगी शराब, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

Liquor Ban Near Ram Mandir

Modified Date: December 28, 2023 / 11:21 am IST
Published Date: December 28, 2023 11:21 am IST

नई दिल्ली: Liquor Ban Near Ram Mandir अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही है। 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या धाम के आस पास मांस मदिरा की बिक्री के लिए रोक लगाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच यूपी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Read More: Guna Bus Accident : गुना बस एक्सीडेंट के मृतकों के परिजनों को मिलेगी 4 लाख रुपए की सहायता राशि, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान 

Liquor Ban Near Ram Mandir जानकारी के अनुसार, भगवान राम की नगरी में महज 5 और 14 नहीं बल्कि 84 कोस की परिधि में मदिरा और आबकारी की दुकानेंं हटाकर दूसरी जगह पर सिफ्ट किया जाएगा। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के ट्रस्ट को बताया कि राम मंदिर को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को मद्य निषेध घोषित किया जा चुका है। इस क्षेत्र में आने वाली सभी दुकानें हटाई जाएंगी।

 ⁠

Read More: Khargone Cattle Smuggling: गौवंंश की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार आरोपियों को किया गरिफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए जोरो से तैयारियां चल रही है। वहीं 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं। जिसको लेकर लगातार तैयारियां चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा और प्रधानमंत्री का आगमन का कार्यक्रम सब एकसाथ पड़ गया है। 30 दिसंबर को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन है। जिसमें खुद प्रधानमंत्री अयोध्या में मौजूद रहेंगे। ऐसे में प्रतिष्ठा का दिन होगा ऐतिहासिक दिन को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार भी जुटी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।