Ram Mandir Pran Pratistha News : पत्नी संग लखनऊ पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा, कल अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल..

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ पहुंचे रणदीप हुड्डा!Randeep Hooda arrived to attend Ram Mandir Pran Pratistha

  •  
  • Publish Date - January 21, 2024 / 05:25 PM IST,
    Updated On - January 21, 2024 / 05:25 PM IST

Randeep Hooda arrived to attend Ram Mandir Pran Pratistha

Ram Mandir Pran Pratistha News : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसकी कल यानि सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस शुभ कार्य के लिए देश की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण कार्ड दिया जा चुका है। तो वहीं कुछ अतिथियों का आने का सिलसिला तो शुरू भी हो गया है। देश के कोने कोने से साधु संतों की टोली भी रामलला के इस शुभ कार्य में शिरकत करेगी।

read more : Ram Mandir Pran Pratistha : लखनऊ पहुंचे जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण, कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल.. 

Ram Mandir Pran Pratistha News : वहीं देश के कई कलाकार, नेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचेंगे। बता दें कि सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए कई हस्तियों का आगमन शुरू हो चुका है। जिसमें रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले, गायक शंकर महादेवन, संजीव कपूर समेत अन्य कई दिग्गज लखनऊ पहुंच चुके हैं।

 

पत्नी संग लखनऊ पहुंचे रणदीप हुडा

Ram Mandir Pran Pratistha News : अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ कल अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे। वह कहते हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं और वहां उपस्थित होने और भगवान राम का आशीर्वाद पाने के लिए उत्सुक हैं। यह सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, यह एक सांस्कृतिक और विरासत कार्यक्रम भी है…”

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे