Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, सभी बाधाएं होगी दूर, जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

Aaj Ka Rashifal: 03 अक्टूबर को शनिवार है और शनिवार के दिन विधि विधान से शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, सभी बाधाएं होगी दूर, जानें आज क्या कहते हैं आपके सितारे

26 October 2025 Sunday Ka Rashifal/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: October 4, 2025 / 06:32 am IST
Published Date: October 4, 2025 6:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है।
  • हर राशि का स्वामी एक ग्रह होता है।
  • ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है।

रायपुर: Aaj Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है और हर राशि का स्वामी एक ग्रह होता है। ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है। 04 अक्टूबर को शनिवार है और शनिवार का दिन सूर्य पुत्र शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित होता है। मान्यता है कि, शनिवार के दिन विधि विधान से शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं आज कुछ राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा बरसेगी।

यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana Latest News: छत्तीसगढ़ की महतारियों के लिए खुशखबरी, कल जारी होगी महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद ट्रांसफर करेंगे पैसे 

इन राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय

मेष

मेष राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

 ⁠

वृषभ

वृषभ यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन

मिथुन खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा क्योंकि सितारा सेहत की तरफ से परेशान रखने वाला, मन भी टैंस सा रहेगा।

यह भी पढ़ें: Trump Gaza Peace Plan: हमास को ट्रंप ने दिया अल्टीमेटम, तय किया गाजा समझौते पर सहमत होने का समय, कहा- नहीं तो ऐसा कहर बरपेगा कि 

कर्क

कर्क व्यापार तथा कामकाज की दश संतोषजनक, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कुछ न कुछ सफलता मिलेगी।

सिंह

सिंह न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करें, मन भी टैंस, उदास, परेशान रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या

कन्या आमतौर पर मजबूत सितार आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

तुला

तुला किसी अदालती काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: रहस्यमयी बीमारी.. लापरवाही भारी! कटघरे में सिरप.. और कितनी मौतें? आखिर कौन 9 मासूमों की मौत का जिम्मेदार? 

वृश्चिक

वृश्चिक बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, वैसे आमतौर पर हर मोर्चा पर हालात बेहतर रहेंगे।

धनु

धनु लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मकर

मकर अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: राजनीति का ‘रावण’.. बयान पर नया रण! रेणुका के बयान से बीजेपी परेशान! सरकार में किसे रावण मानती हैं भरतपुर-सोनहत विधायक 

कुंभ

कुंभ सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए किसी भी नई कोशिश को हाथ में न लेना सही रहेगा।

मीन

मीन व्यापार, कारोबार में लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी आपका कदम हर मोर्चे पर बढ़त की तरफ रहेगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.