Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि पर बरसेगा गणेश जी का आशीर्वाद, किसका शुरू होगा शुभ समय, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें

Aaj Ka Rashifal: 08 अक्टूबर को बुधवार है बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Aaj Ka Rashifal: आज किस राशि पर बरसेगा गणेश जी का आशीर्वाद, किसका शुरू होगा शुभ समय, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें

29 October 2025 Ka Rashifal/ Image Credit: IBC24

Modified Date: October 8, 2025 / 06:34 am IST
Published Date: October 8, 2025 6:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है।
  • सभी राशि का स्वामी एक ग्रह होता है।
  • ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है।

रायपुर: Aaj Ka Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है और सभी राशि का स्वामी एक ग्रह होता है। ग्रह नक्षत्रों की चाल से ही राशिफल का आंकलन किया जाता है। 08 अक्टूबर को बुधवार है और बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। वहीं आज कुछ राशियों पर भगवान गणेश की विशेष कृपा बरसेगी।

मेष

मेष राशि आज साध्य योग के बनने से नौकरी पेशा वालों को लाभ होगा। कार्य का बोझ कम होने से दिन आनंदित रहेगा। परिवार वालों के साथ अधिक समय व्यतीत करें। विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ स्टडी करनी चाहिए। बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, कस्टमर की पसंद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को अच्छा रखना होगा। लापरवाही के चलते सेहत में पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं।

वृषभ

वृषभ राशि दिन परेशानी और तनाव वाला रहेगा। जीवनसाथी की बातें चुभ सकती है, उनकी बातों को दिल पर न लेते हुए होने वाले वाले विवाद को टालने का प्रयास करें। नौकरी पेशा वाले जितना हो सके, विवादित मामलों से खुद को दूर रखना चाहिए। आपके तीखे शब्दों से किसी का दिल दुख सकता है, जिससे फैमिली मेंबर्स के साथ मनमुटाव की आशंका बढ़ेगी। सेहत की दृष्टि से लापरवाही बिल्कु न रखें यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।

 ⁠

मिथुन

मिथुन राशि बिजनेस में यदि लाभ नहीं होता है तो बिजनसमैन स्वयं को हतोत्साहित न होने दें। बिजनेसमैन लिड जेनरेट कर न्यू कस्टमर्स को एड कर बिजनेस को टॉप पर लाने के पायदान तक पहुंच सकते है। आपके लिए दिन सामान्य रहेगा। बात करें सेहत की तो किसी प्रकार का इंफेक्शन होने से सेहत डगमगा सकती है। मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आपने जो भी प्रयास किये थे, वह अब रंग लाने वाले है।

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के इस पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट के गिरने से दो मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर 

कर्क

कर्क राशि नौकरी पेशा वालों को ऑफिस के प्रति ईमानदारी बरतने का समय है, क्योंकि आपकी ईमानदारी का अच्छा परिणाम आपको मिलने वाला है। कोई बड़ा काम करने से पहले पेरेंट्स के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा। कैसे बड़ा लाभ कमाया जाएं इस ओर बिजनेसमैन को कुछ प्लानिंग करनी चाहिए। आपको खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर दिया है, इसलिए अवसरों का लाभ उठाएं।

सिंह

सिंह राशि साध्य योग के बनने से बिजनेसमैन को हर काम में सफलता हासिल होगी, इसके चलते आपको धन लाभ होने की भी संभावना है। पारिवारिक रिश्तो में बेवजह की शंका को स्थान न दें, अन्यथा रिश्ते टूटने की कगार पर आ सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर मांसपेशियों का दर्द उठ सकता है। प्रेम में चल रहे लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, और संबंध में जिससे प्रेम बढ़े ऐसे प्रयास करें।

कन्या

कन्या राशि कार्यक्षेत्र में कामकाज में चूक हो सकती है, सतर्कता के लिए कामों की पूरी लिस्ट बनाकर उसे समय से पूरा करें। नौकरी पेशा वालों को अहंकार से बचना होगा। आपको दूसरों की विवादित मामलों में दखल अंदाजी नहीं करनी है। परिवार संग मिलकर धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं। संतान की सेहत में गिरावट देखकर परेशान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शह मात The Big Debate: अंबेडकर के नाम..क्यों बार-बार संग्राम? क्या अंबेडकर के बहाने विवाद को तूल दिया जा रहा है? 

तुला

तुला राशि बिजनेसमैन बेवजह का वाद विवाद न छेड़ें यह समय नेटवर्क को बढ़ाने वाला है। घर पर जब रहने का अवसर मिले, तो पिता के साथ अधिकांश समय व्यतीत करें, पिता के सानिध्य में रहने से अनुभवों व ज्ञान प्राप्त करेंगे। आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि बिजनेसमैन की कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है। वर्कप्लेस पर आपके काम का प्रदर्शन आपकी क्षमता और विश्वास को बढ़ाना होगा। एम्प्लॉइड पर्सन के ऑफिशियली वर्क में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है। आपको भक्ति भाव से अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए, उनके आशीर्वाद से जीवन का पथ सुलभ होगा। लाइफ पार्टनर पर नकारात्मक सोच हावी न हो, इसके लिए आप उनसे बातें करें जिससे उनका मन डाइवर्ट हो।

धनु

धनु राशि नौकरी से जुड़े हैं उन्हें अब कार्य को लेकर सजग होना होगा, ऑफिशियल काम करने में किसी तरह की लापरवाही न करें। कपल के बीच स्नेह की भावना बढ़ेगी, जिसके चलते वह प्रेम संबंध को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं। स्वयं को एक्टिव रखने के लिए वर्तमान समय में एक्सरसाइज योगा करते रहें। व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसलिए परिश्रम और धैर्य का साथ न छोड़े जल्दी आपको उचित फल मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Himachal Landslide: बिलासपुर भूस्खलन में 18 लोगों की मौत, घटना को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री शाह ने जताया दुख 

मकर

मकर राशि ऑफिस के कार्य घर से ही किसी कारणवश करना पड़ सकता है, तो ऐसे समय को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए, कार्य को पूर्ण करें। दूसरों की कही-सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग उकसाने का काम कर सकते हैं। परिवार में एक दूसरे का सम्मान करें और विनम्र भाव से पेश आएं, तभी सभी लोगों का मानसम्मान बढ़ेगा।

कुंभ

कुंभ राशि मन अपने टारगेट से भटक सकता है इसलिए अपना सारा फोकस सिर्फ और सिर्फ टारगेट पर बनाए रखें। नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी में तबादले की संभावनाएं बन रही है। पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी। अत्यधिक कामकाज के चलते बॉडी पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे। बिजनेसमैन को हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें।

मीन

मीन राशि साध्य योग के बनने से बिजनेसमैन के काम को नई रफ्तार मिलेगी, जिससे सारे पेंडिंग काम झटपट होते चले जाएंगे। कार्यस्थल पर पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ बिताना होगा, कोशिश करें कि आपके आसपास का माहौल भी सकारात्मक रहे। फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएं और अपनी क्षमता अनुसार दान-पुण्य करें। स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक अशांति के चलते कोई अज्ञात भय रहेगा। अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.