पर्स में ये चीजें रखकर करें नए साल की शुरूआत, कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

Purse Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, नये साल से पर्स में ये चीजें रखने से कभी नहीं रहेगी पैसों की दिक्कत, लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 10:46 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 10:46 PM IST

Purse Tips: कुछ ही दिन में नए साल की शरूआत होने वाली है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए खुशहाली भरा रहे। किसी भी तरह की दिक्कत न हो। पैसा और धन-धान्य हमेशा जीवन में रहे। ऐसे में आज हम पर्स को लेकर कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनानाे से मां लक्ष्मी की कृपा हमेंशा बनी रहेगी।

सर्दियों में सेहत के लिए बेहद जरूरी है ये चीज, रोज रात को दूध में मिलाकर पीने में दूर होंगी ये बीमारियां

Purse Tips: पर्स में रखें ये चीज

पीपल का पत्ता

Purse Tips: नये साल में एक पीपल का पत्ता अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में पर्स में नोटों के साथ रख लेना चाहिए। इससे आर्थिक तंगी दूर होती है, वहीं नये साल में अपनी एक इच्छा लाल कागज में लिखकर रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख लें। ऐसा करने से वह इच्छा साल भर में पूरी हो जाएगी।

चांदी का सिक्का

Purse Tips: नये साल में पहले शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको चांदी का एक सिक्का जरूर चढ़ाएं, फिर इस सिक्के को पर्स में रख लें। इससे साल भर आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और पैसों की बरसात होती रहेगी।

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नए साल से पहले मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने किया ये बड़ा ऐलान, जानकर झूम उठेंगे आप

चावल

Purse Tips: साल के पहले दिन मां लक्ष्मी की चरणों में कुछ चावल के दानें अर्पित करें, फिर इन चावलों को अपने पर्स में रख लें। इससे आपका पर्स साल भर पैसों से भरा रहेगा। बेवजह के खर्चों से राहत मिलेगी, लेकिन इस बात को द्यान रखना होगा कि जो चावल मां लक्ष्मी को चढ़ाएं, वह खंडित यानी कि टूटे हुए नहीं होने चाहिए।

इलायची

Purse Tips: नये साल में पहले शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करते समय पांच छोटी इलायची उन्हें चढ़ाएं। इसके बाद सभी इलाचयी को लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांधकर पर्स में रख दें। ऐसा करने से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।IBC 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें