Chaitra Navratri 2024 Date: किस दिन से शुरू हो रही चैत्र नवरात्र, किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा..जानें सब कुछ

Chaitra Navratri Kab Hai : चैत्र नवरात्रि को लेकर अगर आपके मन में थोड़ा कन्‍फ्यूजन है कि यह 8 अप्रैल से शुरू होगी या फिर 9 अप्रैल से तो हम आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा।

Chaitra Navratri 2024 Date: किस दिन से शुरू हो रही चैत्र नवरात्र, किस वाहन पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा..जानें सब कुछ

Chaitra Navratri Subh Muhurt

Modified Date: March 20, 2024 / 10:58 am IST
Published Date: March 20, 2024 10:56 am IST

Chaitra Navratri Kab Hai: इस बार चैत्र नवरात्र की शुरूआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। चैत्र नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्‍वरूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि का पहला दिन 9 अप्रैल को है और आखिरी नवरात्रि 17 अप्रैल को होगी। जैसा कि आप सभी को पता है कि पहले दिन कलश की स्‍थापना की जाती है और 9वें दिन कन्‍या भोज के साथ मां दुर्गा की विदाई होती है।तो इस साल नवरात्रि में मां दुर्गा किस वाहन में सवार होकर आएंगी और कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त क्या है हम आपको बताते हैं।

Navratri April 2024: चैत्र नवरात्रि को लेकर अगर आपके मन में थोड़ा कन्‍फ्यूजन है कि यह 8 अप्रैल से शुरू होगी या फिर 9 अप्रैल से तो हम आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा। 9 दिनों की नवरात्रि का पावन पर्व रामनवमी के साथ 17 अप्रैल को समाप्‍त हो जाएगा।

read more:  MPPSC Pre Exam 2024: एमपीपीएससी की परीक्षा में बदला गया 40% कोर्स, अब बदले हुए कोर्स के मुताबिक होगी परीक्षा 

 ⁠

chaitra navratri 2024 date and vahan

Chaitra Navratri 2024 Date आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा का आरंभ 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा और अगले दिन यानी 9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। इसलिए उदया तिथि की मान्‍यता के अनुसार नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल से होगा। धार्मिक मान्‍यताओं में माना गया है कि इन 9 दिनों में मां दुर्गा से जुड़ी सभी शक्तियां जागृत हो जाती हैं। इसलिए इन दिनों में मां दुर्गा की संपूर्ण विधि विधान से पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों का महत्‍व बहुत ही खास माना जाता है। इन 9 दिनों में आद‍िशक्ति मां दुर्गा के 9 स्‍वरूपों की पूजा की जाती है।

कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

इस बार कलश स्‍थापना के लिए सिर्फ 50 मिनट का समय अधिक शुभ माना गया है। घटस्‍थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक कुल 50 मिनट का है।हालाकि सुबह 6 बजकर 12 मिनट से लेकर 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। 4 घंटे 11 मिनट का यह मुहूर्त सामान्‍य मूहूर्त माना जा रहा है। इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का शुभ संयोग भी बन रहा है। यह सर्व कार्य सिद्धि के लिए बहुत ही शुभ माना गया है।

read more: Holika Dahan Shubh Muhurt : इस बार होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया, शुभ मुहूर्त जानें यहां

chaitra navratri 2024 date and vahan

मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी

आपको बता दें कि इस बार चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी। पंचांग के अनुसार इस साल नवरात्रि का आरंभ 9 अप्रैल मंगलवार से हो रहा है। इसलिए मां दुर्गा का वाहन अश्‍व यानी कि घोड़ा होगा। मां दुर्गा का वाहन इस बात‍ पर निर्भर करता है कि नवरात्रि का पर्व किस दिन से आरंभ हो रहा है। मां दुर्गा की घोड़े पर सवारी को आने वाले साल के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

घोडे़ पर मां दुर्गा का आना युद्ध छत्र भंग यानी कई स्थानों पर सत्ता परिवर्तन का संकेत दे रहा है। इस साल देश में आम चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि चुनाव के नतीजे काफी आश्‍चर्यजनक हो सकते हैं। इसके अलावा घोड़े पर मां दुर्गा का आना राष्‍ट्रीय आपदा साथ लेकर आता है। पूरे देश को कोई भयंकर प्राकृतिक आपदा झेलनी पड़ सकती है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com