Durga Aarti : माँ दुर्गा जी की इस आरती से होंगी सारी मनोकामनाएं पूर्ण व मन में चल रहे द्वन्द होंगे ख़त्म, मिलेगा विशेष आशीष

With this Aarti of Maa Durga Ji, all wishes will be fulfilled and the conflicts going on in the mind will end, you will get special blessings

Durga Aarti : माँ दुर्गा जी की इस आरती से होंगी सारी मनोकामनाएं पूर्ण व मन में चल रहे द्वन्द होंगे ख़त्म, मिलेगा विशेष आशीष

Ambe tu hai Jagdambe kaali

Modified Date: January 24, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: January 24, 2025 2:04 pm IST

Durga Aarti : आदिशक्ति माँ दुर्गा को तीनों लोकों की माँ के रूप में पूजा जाता है। माँ अपने बच्चों पर कभी आँच नहीं आने देती। माँ जब प्रसन्न होती हैं तो सभी संकटों का नाश हो जाता है। मान्यता है मां दुर्गा की पूजा करने वाले का कभी कोई अमंगल नहीं होता। दुर्गा मां की पूजा करने से सब प्रकार से मंगल और कल्याण होता है।

Durga Aarti : आईये सुने माँ दुर्गा जी की अद्भुत आरती

 ⁠

॥ आरती श्री दुर्गाजी ॥

अम्बे तू है जगदम्बे काली,जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती,ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
तेरे भक्त जनो पर माताभीर पड़ी है भारी।

Durga Aarti

दानव दल पर टूट पड़ो माँकरके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली,है अष्ट भुजाओं वाली,

दुष्टों को तू ही ललकारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

माँ-बेटे का है इस जग मेंबड़ा ही निर्मल नाता।
पूत-कपूत सुने हैपर ना माता सुनी कुमाता॥

Durga Aarti

सब पे करूणा दर्शाने वाली,अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
नहीं मांगते धन और दौलत,न चांदी न सोना।

Durga Aarti

हम तो मांगें तेरे चरणों मेंछोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली,लाज बचाने वाली,

सतियों के सत को संवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

Durga Aarti

चरण शरण में खड़े तुम्हारी,ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँसंकट हरने वाली॥

माँ भर दो भक्ति रस प्याली,अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥

———-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Bhagwan meri Naiya : “भगवान मेरी नैया…. आगे भी निभा देना”॥ रोज़ प्रातः इस प्रेमपूर्ण प्रार्थना को सुन करें अपने दिन की शुरुवात

Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी के दिन इस एक चीज़ का दान करने से मिलेगा हज़ारों वर्षों की तपस्या का फल, साथ ही जाने व्रत कथा

Mahakumbh New Song : महाकुम्भ के इस गीत ने आते साथ ही हर जगह मचा दिया तहलका,, ज़रूर सुनें ये मनमोहक गीत और ईश्वर की भक्ति में हो जाएँ मग्न

Parvati Mata ki Aarti : हर शुक्रवार करें जगतजननी माँ पार्वती जी की आरती और पाएं सदा सौभाग्यवती होने का वरदान

Kaal bhairav ashtakam stotram : अगर हैं काले जादू या बुरी नज़र से पीड़ित, तो इससे छुटकारा पाने के लिए अवश्य पढ़ें काल भैरव अष्टकम स्तोत्र एवं आरती

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.