Gajalakshmi Raja Yoga
नई दिल्ली : Gajalakshmi Yoga : साल 2023 में कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर हो रहे हैं। जनवरी में 30 साल बाद शनि गोचर करके अपनी राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं। अब 22 अप्रैल 2023 को 12 साल बाद गुरु ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु का गोचर बहुत खास रहने वाला है। मेष राशि में गुरु का राशि परिवर्तन अन्य ग्रहों के साथ युति करके कई बेहद शुभ योग बनाएगा। गुरु गोचर करके जब मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब चंद्र पहले से ही मेष में मौजूद रहेंगे। इस तरह 22 अप्रैल को गुरु गोचर से गुरु चंद्र की युति बनेगी जो गजलक्ष्मी योग का निर्माण करेगी। चंद्र गुरु की युति से बन रहा गजलक्ष्मी योग 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल देगा।
Gajalakshmi Yoga : गुरु चंद्र की युति से बन रहा गजलक्ष्मी योग मेष राशि वालों को अच्छे परिणाम देगा। नौकरी की तलाश कर लोगों को सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर सराहना की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए भी ये योग सफलता दिलाने वाला साबित होगा। प्रेम संबंधों मधुर होंगे। अविवाहित का विवाह होगा।
Gajalakshmi Yoga : गजलक्ष्मी योग मिथुन राशि वालों की सैलरी में बढ़ोतरी करवाएगा। प्रमोशन भी मिल सकता है। बिजनेस में अच्छा मुनाफा हो सकता है। बैंकिंग, मीडिया क्षेत्र में सक्रिय लोगों को ज्यादा लाभ देता है. मान-सम्मान मिलेगा।
यह भी पढ़ें : सभी राशियों के जातक इन लक्ष्मी मंत्रों का करें जाप, होगी धन की बारिश
Gajalakshmi Yoga : गजलक्ष्मी योग धनु राशि वालों को अचानक धन लाभ कराएगा। नौकरी करने वालों को तरक्की मिलेगी। कारोबारियों को विशेष लाभ मिलेगा। कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। प्रेम-संबंध बेहतर होंगे। पढ़ाई में मन लगेगा।
Gajalakshmi Yoga : गुरु चंद्र की युति से बन रहा गजलक्ष्मी योग कुंभ राशि वालों को भी लाभ देगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बिजनेस में बड़ी सफलता पाने के योग बनेंगे। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से संपर्क होगा, जो आपको करियर में बड़ा लाभ देगा।