These Zodiac Sign will Become Rich
Holi Remedies According Zodiac Sign: अगर आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं या फिर एक पर एक समस्या आती ही चली जा रही है और खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है तो समझिए इस बार की होली आपकी इन परेशानियों का निपटारा जन्मराशि के अनुसार किया जा सकता है। आइए जानते हैं मेष से कन्या राशि तक के लोगों के लिए उपाय क्या क्या हैं।
मेष- इस राशि के लोग रंग वाली होली के दिन लाल रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख और 7 गोमती चक्र बांधकर अगली होली तक किसी पवित्र स्थान में रख दें। इस उपाय को करने से नौकरी में पदोन्नति और शादी में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
वृष- वृष राशि के लोग होली के दिन चमकीले कपड़े में होलिका की राख और एक चांदी का सिक्का बांधकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। ऐसा करने से व्यापार से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है, और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसने लगती है।
मिथुन- मिथुन वाले होलिका दहन के दूसरे दिन सूर्योदय के समय हरे कपड़े में थोड़ी सी होलिका दहन की राख के साथ गणेश जी पर चढ़ाया हुआ हरी दूब को बांधकर घर और दुकान की तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है।
कर्क- कर्क राशि के लोग होली के दिन ब्रह्म मुहूर्त में होलिका दहन की राख और सोने या चांदी के सिक्के के साथ इन्हें सफेद मलमल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। इस अचूक उपाय को करने से धन संबंधी कष्टों का निवारण मिलता है।
सिंह- सिंह राशि वाले होली पूजन के अगले दिन प्रातः सुनहरे कपड़े में होलिका दहन की राख, हल्दी, तांबे या पीतल के सिक्कों के साथ बांधकर घर के पवित्र स्थान और ऑफिस व दुकान की तिजोरी में रखने से घर में आरोग्य और व्यापार में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
कन्या- कन्या राशि के लोग होली की सुबह हरे कपड़े में होलिका की राख, पान का पत्ता, सुपारी और तांबे के सात सिक्के बांधकर तिजोरी में रख दें, इसको करने के बाद से ही नौकरी और व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी।