Kharmas 2023: इस दिन से हो रही है खरमास की शुरूआत, शुभ कार्यो पर लगेगा रोक, जानिए कब होगा इसका समापन

Kharmas 2023: इस दिन से हो रही है खरमास की शुरूआत, शुभ कार्यो पर लगेगा रोक, जानिए कब होगा इसका समापन

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 02:04 PM IST

Kharmas Mantra 2025/ Image Credit: IBC24 File

Kharmas 2023: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ ही ग्रहों का भी काफी अत्यधिक महत्व माना जाता है। कहा जात है कि जब ग्रहों के राजा सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास दोष लग जाता है और इसके साथ ही खरमास की शुरूआत होती है। इस दौरान कोई शुभ कार्य अर्थात शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि एकादशी से चातुर्मास लग जाता है जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं। इसके बाद ही देवउठनी एकादशी आती है जिसमें सभी शुभ कार्यों की शुरूआत होती है। इसके बाद एक बार फिर खरमास लगने पर मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। बता दें कि इस बार खरमास 2024 तक चलने वाला हैं तो जानिए की इसकी शुरूआत कब से हो रही है और कब होगी इसकी समाप्ती।

Read More: Sarkari Naukri: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 6,589 सरकारी नौकरियों का प्रस्ताव किया पारित, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल 16 दिसंबर को दिन गुरुवार की दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे इसके साथ ही खरमास की शुरूआत हो जाएगी और एक महिने तक रहने के बाद ये नए साल यानी की 2024 में 15 जनवरी दिन सोमवार के बाद हटेगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल 2 खरमास लगते हैं। खरमास के दौरान सूर्य ग्रह बृहस्पति की राशि मीन या धनु में प्रवेश करते हैं जिसके साथ ही खरमास की शुरूआत हो जाती है।

विवाह के शुभ मुहूर्त 

  • 16 दिसंबर से खरमास की शुरूआत हो रही है जिसके बाद 15 जनवरी से पहले विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है। जनवरी में 18, 20, 21, 22, 27, 28, 30 और 31 जनवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
  • फरवरी में 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 18, 19, 24, 25, 26 और 27 फरवरी के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त है।
  • मार्च के महीने में विवाह के 5 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पहला मुहूर्त 2 मार्च का है और इसके बाद 4, 6, 7 और 11 मार्च को विवाह का शुभ मुहूर्त है।
  • अप्रैल के महीने में 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रैल के दिन विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp