Kharmas Mantra 2025/ Image Credit: IBC24 File
Kharmas 2023: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ ही ग्रहों का भी काफी अत्यधिक महत्व माना जाता है। कहा जात है कि जब ग्रहों के राजा सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास दोष लग जाता है और इसके साथ ही खरमास की शुरूआत होती है। इस दौरान कोई शुभ कार्य अर्थात शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि एकादशी से चातुर्मास लग जाता है जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं। इसके बाद ही देवउठनी एकादशी आती है जिसमें सभी शुभ कार्यों की शुरूआत होती है। इसके बाद एक बार फिर खरमास लगने पर मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है। बता दें कि इस बार खरमास 2024 तक चलने वाला हैं तो जानिए की इसकी शुरूआत कब से हो रही है और कब होगी इसकी समाप्ती।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, इस साल 16 दिसंबर को दिन गुरुवार की दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे इसके साथ ही खरमास की शुरूआत हो जाएगी और एक महिने तक रहने के बाद ये नए साल यानी की 2024 में 15 जनवरी दिन सोमवार के बाद हटेगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर साल 2 खरमास लगते हैं। खरमास के दौरान सूर्य ग्रह बृहस्पति की राशि मीन या धनु में प्रवेश करते हैं जिसके साथ ही खरमास की शुरूआत हो जाती है।