प्रीति और आयुष्मान योग के संयोग से पलट जाएगी किस्मत, इन राशियों का बेड़ापार करेंगे श्री हरी विष्णु

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 06:48 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 06:48 PM IST

These zodiac signs will become rich with Surya Dev Ashirwad

Luck of these 4 zodiac signs will earn money by Priti Yoga and Ayushman Yoga

मेष राशि:

शुभ रंग – लाल, शुभ अंक – 9, 18, 27 यह सप्ताह पूर्ण रूप से शुभप्रद है लेकिन किसी के बहकावे में न आऐं। आपकी उन्नति से जलने वाले आप को गुमराह करके हानि पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है। आपके शत्रु इस सप्ताह निष्क्रिय रहेंगे।

मिथुन राशि:

शुभ रंग – हरा, शुभ अंक – 5, 14, 23 सप्ताह के प्रारम्भ के तीन दिन अत्यन्त लाभप्रद हैं, परिश्रम के अनुपात में सफलता आपके कदम चूमेगी। सप्ताह के अंतिम तीन दिन सुखद हैं, शुभ समाचार प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, कार्यों गति पकड़ेंगे।

विश्व आदिवासी दिवस पर बिखरी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, देखें वीडियो

कर्क राशि:

शुभ रंग – सफेद, शुभ अंक – 2, 11, 20, 29 यह सप्ताह मिले-जुले फलों से ओत-प्रोत है। कार्य की व्यस्तता बनी रहेगी जो कि सप्ताह मध्य तक लाभ में परिवर्तित होगा। लेकिन सप्ताह के अंतिम तीन दिन परिस्थितियां विपरीत हो जाएगी, मित्र भी शत्रुवत व्यवहार करेगा। अनावश्यक खर्चे से मन खिन्न रहेगा।

Luck of these 4 zodiac signs will earn money by Priti Yoga and Ayushman Yoga

तुला राशि:

शुभ रंग – सफेद, शुभ अंक – 6, 15, 24 सप्ताह का प्रारम्भ सुखद, सप्ताह का मध्य विघ्नकारी एवं सप्ताह का अंत मंगलकारी रहेगा। प्रारम्भ में सुखद घटनाएं मन को प्रसन्न रखेंगी, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा जिससे सभी कार्य बनते नजर आऐंगे। अंतिम तीन दिन मंगलकारी कार्यों में व्यतीत होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें