Publish Date - November 19, 2023 / 06:27 AM IST,
Updated On - November 19, 2023 / 06:29 AM IST
These zodiac signs will become rich to Budh Gochar on 07 March
Shukra-Ketu Yuti/Rashi Parivartan : नई दिल्ली। ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियों को बताया गया है। राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। वहीं रोजाना राशिफल घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है। इस समय 10 साल बाद शुक्र और केतु की युति बनी हुई है। शुक्र और केतु कन्या राशि में विराजमान हैं। ज्योतिषशास्त्र में शुक्र और केतु दोनों को ही विशेष स्थान प्राप्त है। ज्योतिष में शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला, प्रतिभा, सौन्दर्य, रोमांस, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग के कारक ग्रह हैं। केतु के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी बदल जाता है।