Rashi Parivartan with Surya Gochar 2024
रायपुर: Luck of These 6 Zodiac Sign Will Change with Shani Gochar शारदीय नवरात्री 2023 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 30 साल बाद शारदीय नवरात्रि पर काफी शुभ राजयोग बन रहे हैं। इसका असर कुछ राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां ला सकता है।
Luck of These 6 Zodiac Sign Will Change with Shani Gochar पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है। इस साल नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से आरंभ हो रही है, जो 24 अक्टूबर 2023 को समाप्त हो रही है। इस साल पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल के नवरात्रि काफी खास है, क्योंकि कई तरह के राजयोग का निर्माण हो रहा है।
मेष राशि –
पार्टनर पर धनव्यय तथा समय देना पड़ सकता है,
व्यवसायिक भागीदारी में धन तथा उपस्थिति देना पड़ सकता है…
सच्चाई के कठोरता से बोलने के कारण आपके सहयोगी व्यवहार के बावजूद आपसी मन व्यस्थित हो सकता है
वृषभ –
आज आप का दैनिक रूटिन व्यवस्थित नहीं होने तथा योजनाबद्ध काम नहीं करने के कारण दिन के सभी काम प्रभावित हो सकते हैं…
कार्य में विलंब तथा हानि हो सकता है
मिथुन –
पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है,
जिसमें खर्च अधिक होगा…
आहार का संयम रखें…
कर्क –
जातक की एकाग्रता अध्ययन या किसी सामाजिक कार्य में अच्छी स्थिति में होगी…
किसी प्रकार की नई उपलब्धि से मन प्रसन्न..
कार्यक्षेत्र को लेकर मानसिक तनाव तथा कई बार काम में अड़चन…..
सिंह –
अग्रेषिव होना तथा मस्तक संबंधी कष्ट भी तनाव दे सकता है….
मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना…
कार्यक्षेत्र में विवाद हैं…
कन्या –
कार्यक्षेत्र में नये कार्य की जिम्मेदारी की प्राप्ति संभव…..
तथा सीनीयर से रिश्तों में सुधार से लाभ की प्राप्ति….
किंतु शारीरिक थकान या सहयोगियों के विरोध करने के कारण….
तुला –
पैतृक व्यवसाय या प्रापर्टी में नये इनोवेशन से लाभ…
कम परिश्रम तथा सभी के अच्छे सहयोग से अच्छे लाभ की प्राप्ति….
विवादी प्रवृत्ति….
वृश्चिक –
संपूर्ण सुख-सुविधा संपन्नता के बाद भी तृष्णा शांत नहीं होती….
साथ ही विद्यार्थी वर्ग के लोगों का अध्ययन तथा व्यवसायी वर्ग के लोगों के व्यवसाय में पूर्ण समर्पण से अच्छा लाभ…
साथ ही दोस्तो से धनहानि संभव….
Read More: Maharashtra News : महाराष्ट्र के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी
धनु –
कार्य में अच्छी ऊर्जा तथा कौशल से धनलाभ
धन अर्जन में कमी के कारण कीर्ति तथा यश की कमी….
पड़ोसी से विवाद की संभावना…
मकर –
अपने समय के पाबंद….
सम्मानजनक वार्ताशैली से लोगों का आदर एवं सम्मान प्राप्त तथा धनलाभ…. किसी प्रोजेक्ट में सीनियर या पुराने टीचर से सहायता प्राप्त….
कुंभ –
अच्छे धन तथा संपत्ति का संग्रह किंतु….
अचानक शारीरिक कष्ट….
प्रत्येक कार्य में बाधा…
मीन –
आज आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने परिवार के पास वापस आयेंगे, पारिवारिक लोगों से मिलकर सभी प्रसन्नता तथा पारिवारिक सुख मिलेगा…
अनिद्रा तथा थकान संभव…