‘संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलवीरा’ आज हनुमान जी इन सात राशि वालों को दिलाएंगे शनि की साढ़े साती से मुक्ति
आज हनुमान जी इन सात राशि वालों को दिलाएंगे शनि की साढ़े साती से मुक्ति! Luck of these 7 Zodiac Sign Will Become Rich with Hanumat Kripa
Shukra Gochar 2024
रायपुर: Luck of these 7 Zodiac Sign Will Become Rich with Hanumat Kripa कहा जाता है कि शिव की कठिन तपस्या के बाद शिलाद ऋषि ने नंदी को पुत्र के रूप में पाया था, नंदी को उनके पिता ने संपूर्ण वेदों का ज्ञान दिया। एक दिन शिलाद ऋषि के आश्रम में दो दिव्य ऋषि आए, नंदी ने उन दोनों ऋषियों की खूब सेवा की, ऋषि बहुत प्रसन्न हुए उन्होंने शिलाद ऋषि को तो लंबी उम्र का वरदान दिया लेकिन नंदी को नहीं दिया। जब शिलाद ऋषि ने उन दिव्य ऋषियों से इसका कारण जानना चाहा तो, उन्होंने बताया कि नंदी अल्पायु है।
Luck of these 7 Zodiac Sign Will Become Rich with Hanumat Kripa यह सुनकर ऋषि शिलाद चिंतित हो गए, जब नंदी ने पिता से चिंता की वजह पूछी तो उन्होंने उसे सच्चाई बता दी। इस पर नंदी हंसने लगे और कहा कि शिव जी की कृपा से आपने मुझे प्राप्त किया था और वही मेरी रक्षा करेंगे। इसके बाद नंदी ने भुवन नदी के किनारे शिव जी की कठिन तपस्या की। शिवजी प्रकट हुए तो नंदी ने कहा कि वो उम्रभर उनके सानिध्य में रहना चाहता हूं। नंदी के समर्पण से शिवजी प्रसन्न हुए और उन्हें बैल का चेहरा देकर अपना वाहन बनाकर अपने गण में शामिल कर लिया। साथ ही ये आशीर्वाद भी दिया कि जहां उनका निवास होगा वहां नंदी भी होंगे।
मेष राशि –
बहुत प्रयास के बाद भी कार्य में सफलता ना मिलने से निराशा होगी…
मार्केटिंग से संबंधित कार्य थका देने वाला होगा….
डस्ट से एलर्जी से कष्ट….
वृषभ राशि –
साक्षात्कार में सफलता….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता…
लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव…
मिथुन राशि –
कीमती सामान चोरी हो सकता है…
असावधानी से दुर्घटना संभव….
चिडचिडापन होने से रिश्तों में प्रभाव….
कर्क राशि –
सामाजिक कार्य में बढचढकर भाग लेंगे….
अपनो का सहयोग से सफलता….
वर्तमान परिस्थिति में बदलाव होगी…
दिन बहुत अच्छा जायेगा….
सिंह राशि –
कोई अपमान जनक बात से मन अशांत हो सकता है..
बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…
काम अचानक रूक सकता है…
कन्या राशि –
स्थान बदलाव की आज शुरूआत….
लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त होगा…
मन प्रसन्न रहेगा….
तुला राशि –
पारिवारिक अशांति से मानसिक कष्ट….
व्यसन या गलत संगति हानिकारक….
व्यवसायिक कार्य में विलंब….
वृश्चिक राशि –
नये फिल्ड में कार्य शुरू करेंगे…
लगातार भागदौड करना पड सकता है…
रिश्तों में तालमेल बढ़ेगा…
धनु राशि –
आज धार्मिक कार्य में शामिल होंगे….
पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव…
वाहन से कष्ट….
Read More: फिर छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, BJP की तैयारियां तेज, इस जिले में होगी जनसभा
मकर राशि –
लंबी यात्रा के योग….
आलस्य के कारण विलंब होगी…
कार्य को योजनाबद्ध ना करने से कष्ट…
कुंभ राशि –
नयी जिम्मदारी बढ़ेगी तथा कार्यबोझ बढ़ेगा…
हास्पिटल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं…
परिवार में शुभ समाचार प्राप्त होगा…
मीन राशि –
आज आहार का अनियमित होना उदर कष्ट दे सकता है…
असयमित व्यवहार ना करें….
अपरिचित लोगों पर भरोसे से बचें…

Facebook



