Dhanteras Shubh Muhurt
रायपुर: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। पर दिवाली से पहले धनतेरस को लेकर सभी घरों में यह असमंजस और उत्साह बना रहता है कि इस बार क्या नया और किस मुहूर्त में खरीदें। दरअसल हिंदू धर्म में धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदना या कोई भी शुभ कार्य करने के लिए जाना जाता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तारीख को मनाया जाने वाला धनतेरस इस साल 10 नवंबर को मनाया जाएगा।
गुरूवार को पलटी मारेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, माता लक्ष्मी की कृपा से भरेगी तिजोरी
ऐसी मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अपने हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। बता दें कि इस बार धनतेरस पर प्रीति योग बन रहा है। अगर व्यक्ति इस योग में धनतेरस के दिन खरीदारी करता है तो उसके घर में सुख और शांति का वास होता है। आइए विस्तार में जानते हैं कि धनतेरस पर कब बन रहा है प्रीति योग और शुभ मुहूर्त!
धनतेरस के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी कि 10 नवंबर की दोपहर 12 बजकर 35 से शुरू होगा जो कि अगले दिन 11 नवंबर को 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।
धनतेरस के दिन पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह शाम के समय 5 बजकर 47 मिनट से 7 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।
ब्रह्म मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 4 बजकर 54 मिनट से लेकर 5 बजकर 47 मिनट तक रहेगा। विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से 2 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. गोधूलि बेला का समय शाम को 5 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 मिनट से दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
धनतेरस के दिन प्रीति योग बन रहा है। यह योग शाम को 5 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा जो पूरी रात रहेगा। इस समय पूजा या खरीदारी करने से व्यक्ति को अनंत फल की प्राप्ति होगी।