Luck of these zodiac signs will change with Dhana Maha Lakshmi kripa
Luck of these zodiac signs will change with Dhana Maha Lakshmi kripa
मेषः वैवाहिक जीवन सुखमय होगा। माता-पिता का का साथ मिलेगा. व्यवसाय में विस्तार के योग हैं। आय के स्रोत में वृद्धि होगी. यात्रा के योग हैं।
वृषः आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. कारोबार में लाभ के योग हैं। आय के स्रोत में वृद्धि होगी। मन में क्षणे-रुष्टा-क्षणे तुष्टा का भावना बनी रहेगी।
मिथुनः दांपत्य जीवन सुखमय होगा. संतान के तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है। व्यवसाय को लेकर की गई यात्रा लाभदायक होगी. नौकरी में अतिरिक्त जिमेमेदीर मिल सकती है।
Luck of these zodiac signs will change with Dhana Maha Lakshmi kripa
कर्कः भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। माता-पिता का सहयोग मिलेगा. समाजिक कार्यों के प्रति लगाव बढ़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. गुस्से को कंट्रोल करें।