नई दिल्ली, Guru Pradosh Vrat 2023: धर्मानुसार हर मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखने का विधान है। इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और हर काम में सफलता हासिल होती है।
पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि गुरुवार के दिन पड़ रही है। इसलिए इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ तिल से कुछ खास उपाय कर सकते हैं। इन उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को गुरु प्रदोष व्रत पड़ रहा है. त्रयोदशी तिथि 19 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर 20 जनवरी को सुबह करीब 9 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में गुरु प्रदोष व्रत 19 जनवरी दिन गुरुवार को मनाया जाएगा 19 जनवरी के गुरु प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 49 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
1. अच्छी सेहत — गुरु प्रदोष व्रत के दिन काले दिन का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान शिव के साथ शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
2. सुखी वैवाहिक जीवन — अगर पति-पत्नी के बीत किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन पति-पत्नी गुड़ और तिल से शिवलिंग का अभिषेक करेंष। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां आएगी।
3. सुख-समृद्धि — आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ सुख-समृद्धि के लिए गुरु प्रदोष के दिन काले तिल छत में डाल दें, जिससे पक्षी खा लें। ऐसा करने से घर में सुख-शांतिआएगी।
4. ग्रह दोष — कुंडली से शनि, राहु और केतु दोष के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए प्रदोष व्रत के दिन काले तिल से शिवलिंग पर अभिषेक करें।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।