महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग का हो रहा क्षरण, सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रबंध समिति को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग का हो रहा क्षरण, सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रबंध समिति को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्‍वर ज्योतिर्लिंग के क्षरण मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने भी यह मान लिया है कि शिवलिंग का क्षरण हो रहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने मंदिर प्रबंध समिति को शिवलिंग को संरक्षण देने के लिए निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: भक्तों के लिए नहीं खोला जाएगा लिंगेश्वरी माता मंदिर का पट, मंदिर समिति करेगी …

सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रबंध समिति को शिवलिंग को संरक्षण देने के निर्देश देते हुए कहा है कि समिति क्षरण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। जस्टिस अरुण मिश्रा ने यह फैसला सुनाया है।

ये भी पढ़ें: ‘रिद्धि-सिद्धि’ और ‘शुभ और लाभ’ से क्या संबंध हैं भगवान गणेश का, का…

गौरतलब है उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भ गृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोट ने यह अहम फैसला दिया है।

ये भी पढ़ें: गणेशजी ने तोड़ा था कुबेर के धनी होने का भ्रम, माता पार्वती ने इस तर…