Apara Ekadashi 2025: सुहागिन महिलाएं इस दिन रखेंगी अपरा एकादशी का व्रत, जानें क्या है इस व्रत का महत्व और पूजा विधि

Apara Ekadashi 2025: सुहागिन महिलाएं इस दिन रखेंगी अपरा एकादशी का व्रत, जानें क्या है इस व्रत का महत्व और पूजा विधि

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 11:59 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 11:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • 23 मई को अपरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा ।
  • इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
  • इस व्रत के लाभ से सभी पापों से मुक्ति भी मिलती है।

नई दिल्ली। Apara Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में तीज त्योहारो का विशेष महत्व है। ऐसे में हर महीने कई तरह के व्रत, अमावस्या आते हैं। जिनका अपना अलग ही महत्व होता है। जिसे पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। बता दें कि, हर महीने एकादशी की तिथि आती है। ऐसे में इस साल 23 मई को अपरा एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। एकादशी तिथि का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि इसे भगवान विष्णु के समर्पण और कृपा प्राप्त करने के सर्वोत्तम दिन के रूप में माना जाता है। इस दिन का व्रत रखने से न केवल व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, बल्कि सभी पापों से मुक्ति भी मिलती है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

Read More: BSF Jawan Back From Pakistan: 21 दिन बाद अटारी वाघा बॉर्डर से भारत लौटा BSF जवान, पाकिस्तान के कैद में था कॉस्टेबल पूर्नम कुनार

शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 मई को देर रात 01 बजकर 12 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 23 मई को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा 24 मई को व्रत का पारण किया जाएगा।

पूजा विधि

अपरा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद मंदिर में गंगाजल का छिड़काव करें। चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजमान करें। चंदन और फूलमाला चढ़ाएं। देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें। विधिपूर्वक मंत्रों का जप और विष्णु चालीसा का पाठ करें। अपरा एकादशी व्रत कथा का पाठ करें। फल और मिठाई आदि चीजों का भोग लगाएं। भोग थाली में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। धन और कपड़े समेत आदि चीजों का दान करें।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बुरा फंसने वाला है तेजस, रिया की हरकतों से नाराज होगी रेणुका

अपरा एकादशी का महत्व

इस दिन विष्णु भगवान की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण होता है और व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। यह व्रत विशेष रूप से पापों से मुक्ति दिलाने, मोक्ष की प्राप्ति, और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए किया जाता है।