Mesh Rashifal 2026: नए साल, मेष राशि में होने जा रही हैं शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत.. जान लें, भूल से भी ये गलती हुई तो बरसेगा शनि का कहर!
वर्ष 2026 मेष राशि वालों के लिए परिवर्तन का दौर लेकर आ रहा है। ज्योतिषी दृष्टि से, इस वर्ष शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत होने जा रही है, जो कि आत्मनिरीक्षण और अनुशासन पर ज़ोर देगी। इस बीच मेष राशि के जातकों को कई चीज़ों को लेकर सतर्क रहना होगा। आईये जानते हैं विस्तार से..
Mesh Rashifal 2026/Image Source: IBC24
- वर्ष 2026 मेष राशि वालों के लिए ये एक गलती पड़ेगी महंगी!
- वर्ष 2026 में मेष राशि वालों का सबसे बड़ा दुश्मन!
Mesh Rashifal 2026 (Aries Horoscope 2026): साल 2026, मेष राशि के जातकों के लिए बदलावों और उपलब्धियों भरा होगा। वैदिक ज्योतिषी के अनुसार, मेष राशि में शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो रहा है जो न केवल आध्यात्मिक विकास और अनुशासन पर ज़ोर देगा बल्कि आपको धैर्य भी सिखाएगा। 2 जून 2026 को गुरु के कर्क राशि में प्रवेश से, वित्तीय वृद्धि और आपसी रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
2026, मेष राशि वालों के लिए ‘बदलाव का वर्ष’ साबित होगा। नए वर्ष सब्र और समझदारी से कार्य करना होगा। इस दौरान राहु आपके 12वें घर में विराजमान होगा, जिससे छल, कपट और धोखा करने वाले व्यक्ति आपको अपनी बातों से बहलाने, फुसलाने की कोशिश करेंगे। चलिए आपको बता दें कि इस बीच कौन सी गलती से मेष राशि वालों को रहना होगा सावधान, वरना सहना होगा शनि का क्रोध..
Mesh Rashifal 2026: इन गलतियों से रहे सावधान!
बिना सोचे समझे निर्णय लेना
मेष राशि का स्वामी ‘मंगल’ है। इस दौरान बिना सोचे समझे फैसला लेना या गुस्से में लिया हुआ एक भी फैसला सब कुछ ख़त्म कर सकता हैं इसलिए आवेश में आकर नौकरी छोड़ना, किसी से आपसी मतभेद या जल्दबाजी में गलत जगह निवेश आपको भारी पड़ सकता है, ख़ासकर मार्च-अप्रैल और अक्तूबर-नवंबर के महीने संयम से काम लें।
अनावश्यक खर्च करना
नववर्ष मेष राशि में होने वाली है शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत। इस बीच पैसे डबल करने के बहुत से तरीके आपको लुभाएंगे, परन्तु किसी भी जगह निवेश करने से पूर्व अच्छे से सोच समझ लें। ख़ासकर अप्रैल से सितम्बर माह में फ़िज़ूल ख़र्ची न करें, सिर्फ ज़रूरत पढ़ने पर ही पैसे खर्च करें।
लोगों कर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करना
लोगों पर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करना आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान मेष राशि में 12वें स्थान पर राहु विराजमान होंगे, जिससे पीठ पीछे खेल खेलने वाले लोग आपके समीप आने की कोशिश करेंगे, आपको अपनी बातों में उलझने की कोशिश करेंगे परन्तु आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आपसी मतभेद और अहंकार से बचें
वर्ष 2026 में मेष राशि के जातकों की परिवार वालों या जीवनसाथी के साथ अनबन, छोटा-मोटा झगड़ा हो सकता है। खासकर मई-जून और नवंबर माह में संभलकर चलने की आवश्यकता है। हर इंसान से गलती होती है परन्तु समय रहते अपनी गलती को स्वीकार करना हर मुश्किल सुलझा देता है इसलिए अपने ऊपर अहंकार को हावी न होने दें। आपका क्रोध ही है आपका सबसे बड़ा दुश्मन।
कानूनी मामलों में लापरवाही
मेष राशि के लोगों के लिए किसी भी दस्तावेज़ पर आँख-मूंद कर या बिना पढ़े दस्तखत करना पड़ सकता हैं भारी। प्रॉपर्टी पेपर हो या लाइसेंस, किसी भी दस्तावेज़ को बिना पढ़े दस्तखत न करें।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
यहाँ पढ़ें:
- Kark Rashifal 2026: कर्क राशि वालों के लिए नया साल क्यों है ख़ास? जान लें आर्थिक स्थिति, परिवार और स्वास्थ्य को लेकर कैसा होगा नववर्ष?
- Kumbh Rashifal 2026 in hindi: कुम्भ राशि वालों के लिए कैसे होगा नया साल 2026? जान लें साढ़े-साती के अंतिम दौर में कुम्भ राशि पर शनि का प्रभाव!
- Dhanu Rashifal 2026: नए साल में धनु राशि वालों पर होगी पैसों की झमाझम बारिश! भूल से भी न करें ये गलती वरना जीवनभर होगी उथल-पुथल

Facebook



