(Hanuman ji ke Upay/ Image Credit: Instagram)
Hanuman ji Ke Upay: हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष देवता और संकटमोचन माने जाते हैं। उनकी सबसे बड़ी प्रसन्नता निस्वार्थ भक्ति और गुप्त सेवा में होती है। जब हम बिना किसी को दिखाए, चुपचाप उन्हें कुछ अर्पित करते हैं, तो वह सीधे उनके हृदय तक पहुंचता है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं। ये पांचों गुप्त उपाय हनुमान जी को बहुत प्रिय हैं। इन्हें बिना दिखावे और बिना किसी को बताये, चुपचाप करें। हनुमान जी आपकी पुकार तुरंत सुनते हैं और जीवन की सभी परेशानियां दूर कर देते हैं।
साबुत लौंग अग्नि और शुद्धता का प्रतीक है। मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाइए और उनके चरणों के पास एक या दो लौंग चुपचाप रख दीजिए। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा, बुरी नजर और घर की अवांछित शक्तियों को दूर करता है। लंबे समय से बीमार या काम में रुकावट महसूस करने वाले लोगों के लिए यह रामबाण है।
तुलसी भगवान राम को प्रिय है और हनुमान जी राम भक्त हैं। मंदिर या घर में हनुमान जी की मूर्ति के पास 5 या 11 तुलसी की पत्तियां चुपचाप रख दीजिए। यह अर्पण हनुमान जी को अत्यंत प्रिय होता है। घर की सुरक्षा, लंबी बीमारी, कोर्ट-कचहरी या पारिवारिक कलह सब दूर हो जाता है।
हनुमान जी की सबसे बड़ी शक्ति राम नाम में है। घर या मंदिर में बैठकर मन ही मन ‘राम-राम’ या ‘जय श्री राम’ का जाप कीजिए। यह सबसे प्रभावशाली गुप्त अर्पण है। कोई भी भय, मानसिक तनाव या शत्रु भय तुरंत दूर होता है। इसे किसी के सामने दिखाने की आवश्यकता नहीं है।
माचिस अग्नि का सरलतम रूप है और हनुमान जी अग्नि तत्व के स्वामी हैं। मंदिर में उनके सामने चुपचाप एक माचिस रखें और मन ही मन कहें – ‘हे संकटमोचन, मेरे भीतर की आलस, डर और कमजोरी जला दो।’ यह गुप्त अर्पण आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। नौकरी या व्यवसाय में रुकावटों के लिए यह विशेष प्रभावी है।
पीला रंग गुरु और सूर्य का प्रतीक माना जाता है। हनुमान मंदिर में उनके पास एक छोटा पीला कपड़ा (रुमाल या चुंदरी) चुपचाप रख दीजिए। मन में कहें – ‘हे बजरंगबली, मेरे घर में सुख-शांति और मान-सम्मान बनाए रखना।’ यह गुप्त अर्पण घर के कलह को समाप्त करता है, बुद्धि बढ़ाता है और सम्मान में वृद्धि करता है।