Paush Purnima 2026 Upay/Image Source: IBC24
Paush Purnima 2026 Upay: आज 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा हैं यह वर्ष 2026 की, न केवल पहली पूर्णिमा है, बल्कि एक ऐसा दिव्य अवसर है जहाँ धर्म, प्रकृति, आस्था और ज्योतिष का अद्भुत संगम होता है। इस दिन स्नान, दान, पूजा-पाठ तथा विशेष उपाय करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। यह दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी, चंद्र देव और देवी शाकंभरी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ है।
हल्दी (Turmeric) और कौड़ी (Cowrie Shell) का अद्भुत मेल, बेहद प्रभावी माना जाता है। जहाँ ‘हल्दी’ (शुभता एवं शुद्धि) का प्रतीक है वहीं ‘कौड़ी’ को (माता लक्ष्मी) का स्वरूप माना जाता है। आज पौष पूर्णिमा के दिन, हल्दी और कौड़ी के उपाय इसलिए ख़ास हैं क्योंकि आज लक्ष्मी पूजन के लिए अत्यंत शुभ दिन है। तो आइये बात करते हैं उन प्रभावी उपायों के बारे में..
कौड़ी, प्राचीन मुद्रा का प्रतीक है जो धन आकर्षित करता है।11 कौड़ियां लें, यदि पीली कौड़ियां न हों तो कौड़ियों पर हल्दी का लेप लगा लें या प्रत्येक कौड़ी पर हल्दी का तिलक लगाएं। फिर उन कौड़ियों को माता लक्ष्मी जी को अर्पित करें। उसके बाद “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन का प्रवाह बढ़ता है और सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
यदि पीली कौड़ी न हो तो, सफ़ेद कौड़ी पर हल्दी लगाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर रखें। ऐसा करने से घर में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा आती है। यह उपाय बुरी नज़र से बचता है आर्थिक तंगी दूर होती है और साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ दूर होती हैं।
हल्दी से अग्नि तत्व सक्रिय होते हैं जिससे समृद्धि के द्वार खुलते हैं। हल्दी की गाँठ ले, उसमें घी भरकर दीपक जलाएं और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करें। ऐसा करने से क़र्ज़ मुक्ति और मानसिक तनाव से राहत मिलती है।
Disclaimer:- उपरोक्त लेख में उल्लेखित सभी जानकारियाँ प्रचलित मान्यताओं और धर्म ग्रंथों पर आधारित है। IBC24.in लेख में उल्लेखित किसी भी जानकारी की प्रामाणिकता का दावा नहीं करता है। हमारा उद्देश्य केवल सूचना पँहुचाना है।
इन्हें भी पढ़ें: