Diwali 2025: 100 साल बाद इस बार दिवाली पर बन रहा है ये खास योग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, खुलेंगे आय के नए द्वार

100 साल बाद इस बार दिवाली पर बन रहा है ये खास योग, People of 3 zodiac signs will become rich on Diwali due to Hans Mahapurush Rajyoga

  •  
  • Publish Date - October 14, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - October 14, 2025 / 06:47 PM IST

Diwali 2025: कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को हर साल दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस पर यह त्योहार 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार दिवाली बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि 100 साल बाद इस बार दुर्लभ और शक्तिशाली ज्योतिषीय योग हंस महापुरुष राजयोग बन रहा है। इस बार दिवाली पर बनने वाला यह योग तीन खास राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने वाला है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में..

1. कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लग्न भाव में हंस महापुरुष योग बनेगा। करियर में नए अवसर मिल सकते हैं। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, आर्थिक तंगी दूर होगी और पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण बनेगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य में सुधार होगा और मानसिक तनाव में कमी आएगी।

2. तुला राशि : तुला राशि वालों के लिए यह योग दशम भाव, यानी कर्म स्थान में बन रहा है। इस योग का प्रभाव नौकरी और व्यवसाय में दिखाई देगा। प्रमोशन, वेतन वृद्धि या नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। व्यवसायियों को अचानक मुनाफा होने के संकेत हैं। साथ ही, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे आगे बढ़ने के मार्ग खुलेंगे।

3. वृश्चिक राशि: Diwali 2025: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग नवम भाव, यानी भाग्य स्थान में बनेगा। इसके प्रभाव से भाग्य का साथ मिलेगा, और करियर में मजबूती आएगी। सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा, पुराने निवेशों से लाभ मिलेगा और नई संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं। रुका हुआ धन वापस मिलने के भी संकेत हैं।