Amarnath Yatra 2025 Registration Start: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

Amarnath Yatra 2025 Registration Start: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यात्रा में प्रतिदिन केवल 15,000 भक्तों को शामिल

Amarnath Yatra 2025 Registration Start: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया

Amarnath Yatra 2025 Registration Start/ image Credit: ANI X Handle

Modified Date: April 14, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: April 14, 2025 1:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
  • यात्रा में प्रतिदिन केवल 15,000 भक्तों को ही शामिल होने की अनुमति होगी।
  • अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई 2025 से होने जा रही है।

नई दिल्ली: Amarnath Yatra 2025 Registration Start: भारत की सबसे पवित्र तीर्थ यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई 2025 से होने जा रही है और 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस यात्रा में हर साल देश और विदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं और बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लेते हैं। इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस यात्रा में श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ गुफा तक जाते हैं। यात्रा में प्रतिदिन केवल 15,000 भक्तों को ही शामिल होने की अनुमति होगी, इसलिए जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाना सभी के लिएबेहतर होगा। ऐसे में अगर आप भी अमरनाथ यात्रा में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लें।

यह भी पढ़ें: Waqf Board New Act: ‘कोई भी राज्य सरकार केंद्र के बनाये कानून के खिलाफ नहीं जा सकती’.. वक़्फ़ बोर्ड एक्ट मामले पर BJP की दो टूक..

कैसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

Amarnath Yatra 2025 Registration Start:  सबसे पहले, श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘ऑनलाइन सेवाएं’ मेन्यू में “यात्रा अनुमति पंजीकरण” पर क्लिक करें।

 ⁠

सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करके ‘पंजीकरण’ चुनें।

अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि. साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (CHC) की स्कैन कॉपी अपलोड करें।

मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के बाद, आपको दो घंटे के भीतर भुगतान लिंक मिलेगा। पंजीकरण शुल्क लगभग 220 रुपए होगा उसका भुगतान करें।

भुगतान के बाद, आपको यात्रा पंजीकरण अनुमति प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CM Vishnu Deo Sai On Ambedkar Jayanti: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती आज, सीएम विष्णु देव साय ने किया नमन, कहा- उनके विचार आज भी हैं युगप्रेरणा

श्रद्धालु ऐसे कर सकेंगे ऑफलाइन पंजीयन

Amarnath Yatra 2025 Registration Start:  ऑफलाइन पंजीकरण के लिए जम्मू और कश्मीर सरकार ने कई केंद्रों पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत आपको एक टोकन स्लिप प्राप्त करनी होगी, मेडिकल चेक-अप करवाना होगा और अंत में RFID कार्ड सेंटर से कार्ड प्राप्त करना होगा।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.