Sakat Chauth 2024: 28 या 29 कब है सकट चौथ व्रत? यहां देखें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Sakat Chauth 2024: 28 या 29 कब है सकट चौथ व्रत? यहां देखें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 08:13 PM IST

Sakat Chauth 2024:  हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है। वहीं, हर महीने तीज-त्योहार बी पड़ते हैं, जिसका हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। जनवरी माह को खत्म होने में मात्र 5 दिन रह गए है। माह खत्म होने के दो दिन पहले यानि 29 जनवरी को सकट चौथ पड़ रहा है। बता दें कि हर वर्ष माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सकट चौथ का व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से संतान निरोगी दीर्घायु एवं सुख समृद्धि से परिपूर्ण होती है। सकट चौथ पर गणपति बप्पा की उपासना करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं। वहीं, इस पर्व पर माताएं अपनी संतान की लंबी आयु एवं परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए उपवास रखती हैं। अगर आप भी ये व्रत रखने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जरूर जान लें…

Read More:  Vastu Tips For Main Gate: घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं होने चाहिए ये सामान, बनती है दुर्भाग्य का कारण

सकट चौथ शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि का प्रारम्भ 29 जनवरी को सुबह 06:10 से चतुर्थी तिथि समाप्त 30 जनवरी को सुबह 08:54 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही चन्द्रोदय समय रात 09:10 है पर देश के अलग- अलग हिस्सों में चंद्रोदय का समय अलग अलग होता है।

Read More:  पांच दिन बाद राजा की तरह जीवन बिताएंगे ये राशि वाले लोग, खूब होगी धन की बारिश, बनेंगे मालामाल 

सकट चौथ पूजा-विधि

  • सकट चौथ के व्रत वाले दिन सबसे पहले सुबह स्नान ध्यान करके भगवान गणेश जी की पूजा करें।
  •  इसके बाद सूर्यास्त के बाद स्नान करके साफ स्वच्छ वस्त्र पहनें।
  • अब श्री गणेश जी की मूर्ति के पास एक कलश में जल भर कर रख दें।
  • इसके बाद धूप-दीप, नैवेद्य, तिल, लड्डू, शकरकंद, अमरूद, गुड़ एवं घी अर्पित कीजिए।
  • सकट चौथ में तिल का विशेष महत्व है। इसलिए भगवान गणेश को तिल के लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • अंत में सकट चौथ व्रत की कथा सुनें और आरती करें।
  • रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर सकट चौथ व्रत संपन्न करें।

इस मंत्र का करें जाप

सकट चौथ के व्रत वाले दिन समस्त विघ्नों को हरने वाले भगवान श्रीगणेश जी के मंत्र ‘ॐ गणपतए नमः’ का जाप करें। संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ व्रत की कथा सुने। इसके बाद रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करें।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp