Shani In Kumbh Rashi 2023: कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि, इस राशि के जातकों का कैसा रहेगा हाल…जानें

Shani In Kumbh Rashi: शनि जब कुंभ राशि यानी एकादश भाव में गोचर करते हैं तो लाभ के मौके आते हैं। कुंभ राशि के स्वामी भी हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शनि 30 साल बाद स्वराशि कुंभ में गोचर करने के बाद इस राशि के जातकों को कैसे परिणाम देंगे।

Shani In Kumbh Rashi 2023: कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि, इस राशि के जातकों का कैसा रहेगा हाल…जानें
Modified Date: December 18, 2022 / 09:22 pm IST
Published Date: December 18, 2022 7:59 pm IST

Shani In Kumbh Rashi 2023

17 जनवरी 2023 को माघ कृष्ण पक्ष की दसवीं तिथि पर शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनि जब कुंभ राशि यानी एकादश भाव में गोचर करते हैं तो लाभ होता है, शनि कुंभ राशि के स्वामी भी हैं, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि शनि 30 साल बाद स्वराशि कुंभ में गोचर करने के बाद इस राशि के जातकों को कैसे फल देते हैं।

कुंभ राशि में शनि बारहवें और प्रथम भाव के स्वामी होकर कुंभ राशि में ही गोचर करेंगे। कुंभ राशि वालों की शनि की साढ़ेसाती का प्रथम चरण समाप्त होकर दूसरे चरण की शुरुआत होगी, आपकी ही राशि में शनि का प्रभाव होने से आपको अपने कर्मों को सही दिशा में आगे बढ़ाना होगा।

करियर में होगी तरक्की

शनि के स्वराशि कुंभ में गोचर करने के बाद करियर में आपकी तेजी से तरक्की होगी। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे तो निश्चित ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यानी आप जितनी मेहनत करते जाएंगे, उसी के अनुपात में आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होती रहेगी। करियर के लिहाज से समय आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है।

 ⁠

व्यापार में लाभ के योग, Shani In Kumbh Rashi 2023

शनि का कुंभ राशि में प्रवेश व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है, आपके व्यावसाय का प्रसार होगा, व्यापार को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए आप जो रणनीतियां बनाएंगे, वो सफल होंगी। कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।

नौकरी पर कितना प्रभाव?

शनि के कुंभ राशि में गोचर के बाद नौकरीपेशा जातकों को बहुत ही शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। शनि गोचर के बाद नौकरी में भी आपकी स्थिति प्रबल होगी, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, आप एक मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे। आप जो कार्य करेंगे, उसमें स्थायित्व होगा, आपके कार्य की चौतरफा प्रशंसा होगी, प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं।

रिश्तों पर होगा ऐसा असर

कुंभ राशि में शनि के आने के बाद आपको भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में आपको थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। दांपत्य जीवन के लिहाज से ये गोचर बहुत ज्यादा बढ़िया नहीं है, काम के कारण आप अपने जीवनसाथी से कुछ समय के लिए दूर हो जा सकते हैं, आपसी सामंजस्य बैठाकर आप इस समय का पूरा लाभ ले पाएंगे।

read more:  Ratlam Crime News : पति ने पत्नी को पेड़ से बांधकर पीटा। Police ने महिला को अस्पताल में कराया भर्ती

read more: Donate Me A Girlfriend: लड़का अपनी छाती पर पोस्टर चिपका ढूंढ रहा साथी, लड़कियों ने देखते ही दिया ऐसा रिएक्शन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com