Publish Date - May 30, 2025 / 06:28 AM IST,
Updated On - May 30, 2025 / 06:41 AM IST
04 June 2025 Ka Rashifal/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
आज 30 मई दिन शुक्रवार को ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा
चतुर्थी तिथि शुक्रवार रात 9 बजकर 23 मिनट तक रहेगी
आज का दिन मेष, कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए शुभ रहेगा
Vinayak Chaturthi 2025 Rashifal: आज 30 मई दिन शुक्रवार को ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जा रहा है। चतुर्थी तिथि शुक्रवार रात 9 बजकर 23 मिनट तक रहेगी। वहीं, आज रात 9 बजकर 30 मिनट तक रवि योग रहेगा। ऐसे में आज का दिन मेष, कन्या, धनु और मकर राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। बता दें कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है। विनायक चतुर्थी के दिन व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही हर तरह के संकटों से भी छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि और सबकुछ..
वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 मई को रात 11 बजकर 18 मिनट पर होगा, जिसका समापन 30 मई को रात 9 बजकर 22 मिनट पर होगा। विनायक चतुर्थी के पूजा मुहूर्त की बात करें तो सुबह 10 बजकर 55 मिनट से दोपहर 1 बजकर 41 मिनट तक रहेगा।
विनायक चतुर्थी पूजा विधि
अगर आप ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी का व्रत रखने जा रहे हैं तो सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहने।
इसके बाद भगवान गणेश जी का जलाभिषेक करें और फिर गणेश भगवान को पुष्प, फल चढ़ाएं और पीला चंदन लगाएं।
इसके बाद बप्पा को तिल के लड्डू या मोदक का भोग लगाएं।
Vinayak Chaturthi 2025: विनायक चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं इन चीजों का भोग
गणपति महाराज को मोदक, बूंदी के लड्डू, खीर, नारियल, केला जैसे भोग लगाने चाहिए। कहा जाता है कि, ऐसा करने से बप्पा की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है और बच्चों बुद्धि और एकाग्रता का आशीर्वाद मिलता है।