साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत आज, इन राशियों के सभी कष्ट होंगे दूर, हो जाएंगे मालामाल

Budh Pradosh Vrat 2023 प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की

  •  
  • Publish Date - January 4, 2023 / 10:47 AM IST,
    Updated On - January 4, 2023 / 10:47 AM IST

Guru Pradosh Vrat

Budh Pradosh Vrat 2023: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। कष्टों से मुक्ति मिलती है। साल 2023 का पहला प्रदोष व्रत 4 जनवरी, बुधवार को है। बुधवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है।

इन राशियों को होगा लाभ

मेष

सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने, कामकाजी प्लानिंग को आगे बढ़ाने तथा किसी बाधा-मुश्किल को हटाने वाला, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृष

Budh Pradosh Vrat 2023: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने स्वच्छंद होते मन पर जब्त रखना जरूरी होगा, वैसे हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

मिथुन

खर्च जायज कामों पर होगा, वैसे टीचिंग, प्रकाशन, फोटोग्राफी, टूरिज्म तथा कंसल्टैंसी के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को किसी न किसी परेशानी से निपटना पड़ सकता है।

कर्क

सितारा आमदन तथा कारोबारी कामों में लाभ देने, कामकाजी कामों में कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।

सिंह

Budh Pradosh Vrat 2023: यदि कोई सरकारी काम लटक रहा हो तो उसके लिए यत्न कर लें, यकीनन उसमें कुछ न कुछ बेहतरी जरूर होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कन्या

जनरल सितारा स्ट्रांग, मन पर पॉजिटिव सात्विक सोच प्रभावी रहेगी, दूसरे लोग आपको तथा आपकी बात को ध्यान के साथ सुनेंगे।

तुला

पेट के मामले में लापरवाह न रहें, मौसम का एक्सपोइयर भी तबीयत को अपसैट रख सकता है, बुद्धि भी गलत कामों की तरफ भटकेगी।

वृश्चिक

Budh Pradosh Vrat 2023: कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशें प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मन में सैर-सफर की चाहत रहेगी, नेक कामों में ध्यान।

धनु

किसी गुप्त शत्रु के जागने के कारण जहां आपकी मुश्किलें-परेशानियां जाग सकती हैं, वहां किसी के साथ झगड़े का भी डर रहेगा।

मकर

जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, संतान का सहयोग इफैक्टिव रहेगा।

कुम्भ

Budh Pradosh Vrat 2023: अदालत में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव दबदबा भी बना रहेगा, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

मीन

अपने किसी कामकाजी काम को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, सोच-विचार में पॉजिटिविटी रहेगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें