Ramadan Mubarak Wishes In Hindi/Image Credit: Meta AI
रायपुर: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान के पाक महीने में खुदा की इबादत की जाती है। इस साल रमजान का महीना 02 मार्च से शुरू हुआ है। इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं। ऐसे में आप भी इस पाक महीने में खुदा की इबादत करते हुए दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए ये खूबसूरत कोट्स भेज सकते हैं।
आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
रमज़ान मुबारक 2025
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद 2025
कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुजर जाता है!
Happy Ramadan 2025
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना
Happy Ramadan 2025
मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं,
रमजान मुबारक
ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
रमजान मुबारक
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी
रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है।