Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इन मैसेज से अपनों को दें रमज़ान की मुबारकबाद, दोगुनी हो जाएगी खुशियां

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान के पाक महीने में खुदा की इबादत की जाती है। इस साल रमजान का महीना 02 मार्च से शुरू हुआ है।

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इन मैसेज से अपनों को दें रमज़ान की मुबारकबाद, दोगुनी हो जाएगी खुशियां

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi/Image Credit: Meta AI

Modified Date: March 19, 2025 / 07:45 am IST
Published Date: March 19, 2025 7:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • रमजान के पाक महीने में खुदा की इबादत की जाती है।
  • इस साल रमजान का महीना 02 मार्च से शुरू हुआ है।
  • इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं।

रायपुर: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान के पाक महीने में खुदा की इबादत की जाती है। इस साल रमजान का महीना 02 मार्च से शुरू हुआ है। इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं। ऐसे में आप भी इस पाक महीने में खुदा की इबादत करते हुए दोस्तों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए ये खूबसूरत कोट्स भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जीरो टॉलरेंस की नीति पर डबल इंजन की सरकार, 7 भ्रष्ट अधिकारियों पर चलेगा मुकदमा, रोकी गई इतने की वेतन वृद्धि 

रमजान पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशियों से जगमगाया
हो रही है सहरी-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
रमज़ान मुबारक 2025

 ⁠

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर नमाज हो कबूल तुम्हारी,
ये दुआ है खुदा से हमारी.
माह-ए-रमाजन की मुबारकबाद 2025

कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनाहगारों की मग़फिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुजर जाता है!
Happy Ramadan 2025

यह भी पढ़ें: Liquor Shop Closed Latest News Today: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर! आज बंद रहेंगी शराब दुकानें, सरकारी दफ्तरों पर भी लटका रहेगा ताला 

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो उन्हें रमज़ान मुबारक कहना
Happy Ramadan 2025

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं,
रमजान मुबारक

ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
रमजान मुबारक

यह भी पढ़ें: FIR on BJP MLA : इस एक्ट्रेस पर टिप्पणी कर बुरे फंसे भाजपा विधायक, पुलिस ने लिया एक्शन, इन धाराओं में FIR दर्ज

Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: रमजान में हो जाएं सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
और ना रहे कोई इच्छा अधूरी

रमजान आया है, रमजान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.