Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर विपक्ष नेताओं की बैठने की व्यवस्था पर विवाद, कांग्रेस ने किया विरोध तो बीजेपी ने किया पलटवार
Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर विपक्ष नेताओं की बैठने की व्यवस्था पर विवाद, कांग्रेस ने किया विरोध तो बीजेपी ने किया पलटवार
Republic Day Parade | Photo Credit: X.com Screengrab
- कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस समारोह में विपक्षी नेताओं को पीछे बैठाने को अपमान बताया
- भाजपा ने कहा कि बैठने की व्यवस्था तय प्रोटोकॉल के अनुसार होती है
- यह विवाद पहले भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोहों में उठ चुका है
नयी दिल्ली: Republic Day Parade कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें तीसरी पंक्ति में बैठाया गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने समारोह के दौरान अपने नेताओं को पीछे की पंक्तियों में बैठाए जाने की तस्वीरें साझा करते हुए प्रोटोकॉल के उल्लंघन और बर्ताव पर सवाल उठाए।
Republic Day Parade कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पहले राहुल गांधी के साथ तीसरी पंक्ति में बैठे हुए दिखाई दिए। बाद में उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बगल में पहली पंक्ति में बैठा दिया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी और खरगे की तीसरी पंक्ति में बैठने वाली तस्वीर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘क्या देश में विपक्ष के नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी शिष्टाचार, परंपरा और प्रोटोकॉल के मानकों को पूरा करता है?’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बस एक ऐसी सरकार की हताशा को उजागर करता है जो हीन भावना से ग्रस्त है। लोकतंत्र में मतभेद तो बने रहेंगे, लेकिन राहुल गांधी के साथ किया गया यह बर्ताव अस्वीकार्य है।’’
क्या देश के विपक्ष के नेता के साथ ऐसा व्यवहार किसी मर्यादा, परंपरा और प्रोटोकॉल के मापदंड पर खरा उतरता है ?
ये केवल हीन भावना से ग्रस्त सरकार की कुंठा दिखाता है ।
प्रजातंत्र में मतभेद रहेंगे मगर श्री @RahulGandhi के साथ किया जाने वाला ये व्यवहार अस्वीकार्य है। pic.twitter.com/b4mdU9BU7G
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 26, 2026
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने भी ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ यह प्रोटोकॉल और शिष्टाचार का घोर उल्लंघन है!! मौजूदा हालात में इसकी उम्मीद करना बेकार है!! राहुलगांधी, खरगेजी।’’ तन्खा ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विपक्षी नेताओं के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसे देखते हुए मौजूदा माहौल में सत्ताधारी पार्टी से बेहतर की उम्मीद नहीं की जा सकती। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सत्ताधारी पार्टी की इन छोटी-छोटी हरकतों से लोकतंत्र को ठेस पहुंचती है।’’
This is sheer lack of protocol & grace !! May be too much to expect in present times !! #RahulGandhi #Khargeji pic.twitter.com/UvQEOP5kDn
— Vivek Tankha (@VTankha) January 26, 2026
हालांकि, भाजपा ने पूछा कि गांधी ने उपराष्ट्रपति और प्रधान न्यायाधीश के शपथ ग्रहण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग क्यों नहीं लिया था। पहले भी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान राहुल गांधी की बैठने की व्यवस्था को लेकर विवाद हो चुका है। अपने वीडियो संदेश में, तन्खा ने कहा कि राहुल गांधी को तीसरी पंक्ति में बैठे देखकर उन्हें आश्चर्य और दुख हुआ। उन्होंने कहा कि जब सुषमा स्वराज और अरुण जेटली विपक्ष के नेता थे, उन्हें याद नहीं है कि तब उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया हो। उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय राजनीति में खरगे और राहुल दोनों का ही विशेष स्थान है और उन्हें पीछे की पंक्तियों में बैठाना उनका नहीं बल्कि राष्ट्र का अपमान है। आप संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं।’’
कांग्रेस नेता और लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर ने अतीत की एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें एल.के. आडवाणी अपनी बेटी के साथ पहली पंक्ति में बैठे हुए हैं। तस्वीर में कई केंद्रीय मंत्री और सोनिया गांधी भी उसी पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ यह 2014 की बात है, देखिए तब एलके आडवाणी कहां बैठे थे। अब इस प्रोटोकॉल का उल्लंघन क्यों? क्या इसलिए कि मोदी और शाह खरगे और राहुल का अपमान करना चाहते हैं?’’ टैगोर ने अपने पोस्ट में कहा, ‘गणतंत्र दिवस पर विपक्ष के नेताओं का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता।’
कांग्रेस के आरोपों को BJP ने की खारिज
वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ एक बार फिर कांग्रेस ने विशेषाधिकार और अहंकार, परिवार और पद को जनता से ऊपर रखा है।’ उन्होंने कहा, ‘उनका मानना है कि परिवार तंत्र, संविधान तंत्र से श्रेष्ठ है। बैठने की व्यवस्था एक निर्धारित प्रारूप – वारंट या वरीयता तालिका – के अनुसार होती है। राहुल गांधी के आसपास या पीछे वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री भी देखे जा सकते हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी इस पर कोई मुद्दा नहीं उठाया।’’
#WATCH | Delhi: On the seating of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress National President Mallikarjun Kharge in the third row during the Republic Day celebrations, BJP leader Shehzad Poonawalla says, “Look at the ‘sense of entitlement’ of the Congress party and Rahul Gandhi.… pic.twitter.com/7BAvgS5u69
— ANI (@ANI) January 26, 2026
पूनावाला ने कहा, ‘‘राहुल को लगता है कि वह भारत के मालिक हैं? वैसे, वे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में क्यों नहीं आते? उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में वे कहां थे? प्रधान न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में? स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में?।’’
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


