वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इसे जरुर पढ़ें, विकल्प चुनने में होगी आसानी

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इसे जरुर पढ़ें, विकल्प चुनने में होगी आसानी

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इसे जरुर पढ़ें, विकल्प चुनने में होगी आसानी
Modified Date: November 29, 2022 / 05:52 am IST
Published Date: January 29, 2019 11:14 am IST

Top 10 best 10 Best Water Purifier For Home in India – जल ही जीवन है… पर साफ और स्वच्छ पानी न मिलने से हर 20 में जानें जा रही हैं। भारत में भी पानी की समस्या बढ़ रही है। विशेषज्ञों ने इस बात को समझा और फिर वाटर प्यूरीफायर का अविष्कार हुआ। वाटर प्यूरीफायर पानी में मौजूद केमिकल, चीजें और अन्य पदार्थ को अलग कर पानी को साफ और पीने लायक बनाता है। केंट, टाटा, प्योरेट, फिलिप्स जैसे ब्रांड हैं, जो वाटर प्यूरीफायर बनाते हैं। तो चलिए आपको कुछ बेस्ट प्यूरीफायर के बारे में बताते हैं जो आपके पानी को साफ करे और आप को बीमारियों से दूर रखे।

Top 10 Best Water Purifier For Home in India

  1. Blue Star Aristo RO+UV 7 Litre Water Purifier

ब्लूस्टार का वाटर प्यूरीफायर दुनिया भर में चलता है। जबकि एरिस्टो काफी स्टाईलिश दिखने वाला 6 लीटर RO वाटर प्यूरीफायर UV फिल्टरेशन के साथ आता है। यह 36 वाट की बिजली की खपत करता है। फिल्टर में ATB टेक्नोलॉजी है जो पानी के टेस्ट को बढ़ाता है। इस फिल्टर की खासियत यह है कि इसमें पानी कई स्तरों से फिल्टर होता है, साथ ही जमीनी व नगरपालिका के पानी में मिले कैमिकल और अन्य मिलावटों से पानी को शुद्ध कर देता है। इस फिल्टर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सही समय पर आप को अलर्ट कर ये बताता है कि इसे साफ करने की जरुरत है, लो प्रेशर, UV का फेल होना या फिर पानी की टंकी का भर जाना जैसे इंडीकेटर देता है। इन फीचर्स के साथ आपको साफ और हेल्दी पानी देता है। अमेज़न पर इसकी कीमत 9,990 रुपए है।

 ⁠

 

खूबियां :-

–     फिल्टर में RO+UV फिल्टरेशन की सुविधा देता है।

–     10 इंच का फिल्टर है जो अच्छी सफाई देता है।

–     चाइल्ड लॉक सिस्टम भी है।

–     अलर्ट और इंडिकेशन देता है।

–     एक साल की वारंटी के साथ फ्री इंस्टालेशन।

खामियां :-

–     इंस्टालेशन में 3-4 दिन का समय लगता है।

 

 

यह भी पढ़ें – बत्ती गुल होने पर भी नहीं रुकेगा काम, जानिए इन किफायती इन्वर्टर के बारे में

 

 

  1. Kent Grand Plus RO+UF+UV with TDS Controller Water Purifier

बोर का पानी हो या नगरपालिका का पानी हो, वह पीने लायक नहीं होता तो RO पानी को पीने लायक बनाता है। RO वाटर प्यूरिफायर ने लोगों का भरोसा जीत लिया है। केंट गार्ड प्लस का यह RO प्यूरीफायर पानी के तत्वों को बचा कर रखता है। इसी वजह से अधिकतम घरों में RO वाटर प्यूरीफायर पाया जाता है। केंट गार्ड प्लस वाटर प्यूरिफायर पानी को न सिर्फ पीने लायक बनाता है, बल्कि उसे हेल्दी भी बनाता है। इसकी लेटेस्ट टेकनोलॉजी से पानी को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रखता है, जिससे आप को ताजा, साफ टेस्टी और हेल्दी पानी मिलता है। केंट गार्ड प्लस का टैंक 8 लीटर का है जो एक छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है। यह किफायती होने के साथ सर्टिफायड भी है। अमेज़न पर इसकी कीमत 15,590 रुपए है।

खूबियां :-

–     एडवांस मिनरल और RO, UV और UF टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

–     TDS कंट्रोलर है जो गंदे से गंदे पानी को साफ कर सकता है।

–     पानी के लेवल को भी दर्शाता है।

–     1 साल की वारेंटी और 3 साल की फ्री सर्विसिंग मिलती है।

खामियां :-

–     ज्यादा कठोर वाले पानी की वजह से इसका फिल्टर बार-बार बदलना पड़ता है।

 

 

  1. Aquasure from Eureka Forbes 6 Litres RO+UV+MTDS Water Purifier

यूरेका फोर्ब्स सबसे पहले वाटर प्यूरिफायर लॉन्च करने वाली कंपनी में से एक है। यह RO प्यूरिफायर UV और MTDS को साथ फिल्टर 6 लीटर का है। इसका MTDS टेक्नोलॉजी पानी को साफ रखने में मदद करता है। इसमें स्मार्ट एनर्जी टेक्नोलॉजी है, जो पानी में मिले केमिकल को पानी से अलग कर उसे साफ और पीने लायक बनाता है। पानी का टैंक भर जाने के बाद अपने आप ही पावर ऑफ हो जाता है, जिससे बिजली की बचत भी होती है। अमेज़न पर इसकी कीमत 12,039 रुपए है।

खूबियां :-

–     एनर्जी सेविंग

–     6 लीटर का पानी टैंक है।

–     MTDS टेकनोलॉजी की मदद से पानी के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आता है।

–     फ्री इंस्टॉलमेंट और 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

खामिंया :-

–     इसमें फिल्टर चेंज करने का अलार्म नहीं है।

 

यह भी पढ़ें – गर्मी में रहना है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल तो जानिए इन लेटेस्ट और पॉवर सेवी रेफ्रिजरेटर के बारे में ।

 
  1. Aquatec plus Advance Plus 12L RO+UV+UF+TDS Water Purifier

भारत में आधिकांशतया बोर के पानी का इस्तेमाल होता है, जो काफी खारा यानी नमकीन होता है। इस प्यूरिफायर में TDS के 2000 तक लेवल झेल सकता है, जो एक प्यूरिफायर के लिए बहुत अच्छा है। यह 99% तक के कीटाणु, कैमिकल औऱ अन्य जहरीले पदार्थ को साफ करता है। इसमें पानी के स्वाद को लेकर कोई कंट्रोल नहीं है, यह इसका सबसे बड़ा नुक्स है। इसमें पानी का स्वाद बदल जाता है। यह फिल्टर किफायती होने के साथ बिजली भी बचाता है। यह कड़वे या कठोर पानी को भी साफ कर देता है। अमेज़न पर इसकी कीमत 8,388 रुपए है।

खामियां :-

–     पानी के टेस्ट को बदल देता है।

 

 

  1. Livpure Glo 7-Litre RO+UV + Mineralizer Water Purifier (White)

लिव प्योर वाटर प्यूरिफायर मिनरल्स के साथ-साथ पानी के गुणों को साफ और बरकरार रखता है। लिव प्योर 7 लीटर के प्योरेट के साथ आता है, जिसमें UV और RO टेक्नोलॉजी है जो पानी को साफ और गुणों से भरपूर पीने लायक बनाता है। इसका बेहतरीन वाटर प्यूरिफायर साधारण पानी को 1500pp के रेट से तुरंत साफ कर पीने लायक बनाता है। इसका स्टोरेज 7 लीटर का है। इसमें 6 स्टेप से पानी फिल्टर होता है। अमेज़न पर इसकी कीमत 9,998 रुपए है।

  1. यह पानी में मिले रेत, धूल और अन्य गंदगी को पानी से निकाल बाहर फेंकता है।

  2. इसमें कार्बन और कैमिकल को सोख लेने का सिस्टम भी है।

  3. जब पानी RO से हो के गुजरता है तब कॉपर, लेड जैसे धातु और पानी से नमक निकाल कर पानी को पीने लायक बनाता है।

खूबियां :-

–     6 स्टेज से पानी फिल्टर होता है।

–     मिनरल्स और पानी के स्वक्षय बनाता है।

–     1 साल की वारेंटी

–     वाटर टैंक काफी बड़ा है।

खामियां :-

–     इंस्टालमेंट में नहीं मिलता।

 

यह भी पढ़ें – गर्मी में रहना है ठंडा-ठंडा, कूल-कूल तो जानिए इन लेटेस्ट और पॉवर सेवी रेफ्रिजरेटर के बारे में ।

 

 

  1. Kent Ace Mineral 7-Litre 60-Watt RO+UV+UF Water Purifier (White and Aquamarine)

देखने में आया है कि आजकल केंट के वाटर प्यूरिफायर पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला केंट प्यूरिफायर है। इसकी स्टोरेज केपासिटी 7 लीटर का है। इसमें RO + UF + UV + TDS जैसे हाई क्वालिटी के वाटर कंट्रोल सिस्टम हैं। केंट मिनरल वाटर नगरपालिका और भूजल को साफ कर पीने लायक बनाता है। पानी की सप्लाई के लिए 11 वाट का UV लैम्प है जो बैक्टेरिया को मार कर 100 फीसदी पानी आपको देता है। यह फिल्टर चेंज अलार्म के साथ आता है, साथ में UV अलार्म भी है, जिनके फेल होने पर फिल्टर के डिस्पले में दर्शाता है। केंट में पूरा ऑटोमेटिक फिल्ट्रेशन सिस्टम है। अमेज़न पर इसकी कीमत 13,999 रुपए है।

खूबियां :-

–     RO+UV+UF+TDS टेक्नोलॉजी से भरपूर है।

–     यह हर घंटे 15 लीटर पानी के साफ करता है और इसका स्टोरेज 7 लीटर है।

–     1 साल की वारेंटी है और कार्ट्रेज की लाइफ 6 महीने तक की है।

 

 

  

  1. Blue Star Majesto MA4BSAM01 8-Litre RO+UV Water Purifier (Black/Silver)

ब्लू स्टार मेजेस्टो का डिजाइन काफी प्रभावशाली है। इसमें आप को , 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ हाइ क्वालिटी वाटर सेवर मिलेगा। इसमें RO+UV का डबल लेयर है जो साफ पानी देता है। इसकी स्टोरेज कैपासिटी 8 लीटर की है। यह कार्बन को सोख लेता है ताकि आपको साफ और स्वच्छ पानी मिले। इसके RO लेयर हर दिन 285 लीटर पानी को साफ कर सकता है। इसमें चाईल्ड लॉक और टैंक फुल अलार्म जैसी सुविधा है। अमेज़न पर इसकी कीमत 13,499 रुपए है।

खूबियां :-

–     एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

–     8 लीटर का स्टोरेज कैपासिटी है।

–     UV और RO का डबल लेयर है।

–     1 साल की वारंटी है, साथ में इंस्टालमेंट की सुविधा भी है।

खामियां :-

–     वजन 10 किलो है।

यह भी पढ़ें – कैसे सेलेक्ट करें एक अच्छा इंडक्शन चूल्हा ?

 

 

  1. Havells Max RO+UV+Mineralizer, 8 Litres Water Purifier with Revitalizer

हैवेल्स का 8 लीटर कैपासिटी वाले  UV+RO मिनरल्स के साथ आता है। इसमें 2 स्टेज है जो पानी को अच्छे से फिल्टर करते हैं, जो आपके लिए हानिकारक है। इसमें UV और RO टेक्नोलॉजी पेस्टीसाइड और कैमिकल्स से पानी को साफ और गुणों से भरपूर पानी को पीने लायक बनाता है। यह सीधा पानी के टैंक से पानी को साफ कर सप्लाई करता है। इसमें 7 स्टेज से पानी फिल्टर होता है और 100 फीसदी पानी के साफ कर आप को देता है। अमेज़न पर इसकी कीमत 12,190 रुपए  है।

खूबियां :-

–     8 लीटर का वाटर टैंक है।

–     RO + UV  मिनरल्स के साथ पानी को साफ करता है।

–     TDS  लेवल 2000ppm तक की है।

–     सभी प्रकार के पानी को साफ कर आप तक पहुंचाता है।

–     100% पानी RO टेस्ट से होकर गुजरता है।

खामियां :-

–     इसमें फिल्टर होने के दौरान काफी पानी व्यर्थ होता है।

 9. Aquaguard Geneus RO + UV +UF water purifier

एक्वागार्ड जीनियस हाइएंड सबसे अच्छा RO वाटर प्यूरीफायर माना जाता है। यह हर तरह के पानी को फिल्टर कर देता है। 7 लीटर की कैपासिटी है, RO में TDS लेवल 2000ppm भी है। मिनरल्स के साथ पानी को साफ करता है। यह पानी को कड़वा नहीं बनाता बल्कि मीठा और साफ पानी देता है। एक्वागार्ड जीनियस हर तरह के पानी को साफ कर सकता है फिर चाहे वो नदी, नल या भूजल ही क्यों न हो। अमेज़न पर इसकी कीमत 23,500 रुपए है।

खूबियां :-

–     RO + UV + UF + मिनरल पानी देता है।

–     इसका TDS लेवल 2000 ppm तक का है।

–     7 लीटर पानी का स्टोरेज है।

–     LED डिस्पले में सेंसर वाटर लेवल बताता है।

–     सभी प्रकार के पानी को साफ कर पीने योग्य बनाता है।

खामियां :-

–     इसका मेंटेनेंस कॉस्ट दूसरों से ज्यादा है।

–     पानी की बर्बादी होती है।

 

  1. Pureit Mineral Classic RO+UV Water Purifier

प्योरेट मिनरल क्लासिक वाटर प्यूरिफायर 6 लीटर के कैपासिटी और RO + UV के साथ आता है। यह छोटे और मध्यवर्गीय परिवार के लिए पर्याप्त है। इसका TDS लेवल 1800 ppm तक का है। इसका  वजन 7.3 किलो है जो आप के किचन की दीवार में आसानी से लग सकता है। इस प्यूरिफायर में पानी के लीकेज और स्मेल से दूर रखता है। अमेज़न पर इसकी कीमत 10,748 रुपए है।

खूबियां :-

–     केफाइती के साथ RO+ UV भी है।

–     इसका TDS लेवल 1800 ppm  है।

–     6 लीटत स्टोर्ज।

–     वाटर लेवल इंडिकेटर

–     RO से पानी 100 फीसदी फिल्टर होके आता है।

खामियां :-

–     थोड़ा पानी व्यर्थ होगा।

 

हमने कुछ वाटर प्यूरिफायर के बारे में आपके बताया है। यह जानकारी आपको प्यूरिफयर खरीदने में काफी मदद कर सकतीता है। इसमें आपको RO+UV+TDS से संबंधित प्यूरिफायर है। भारत में कई बीमारियां पानी से ही होती है। RO+UV+TDS की मदद से हमें साफ पानी देता है और पानी से फैल रही बीमारियों से भी बचाता है। हमने आपको प्यूरीफायर के सारे महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में बताया है। फिल्टर के पानी की गुणवत्ता, स्टोरेज  कैपेसिटी, फिल्टर का रखरखाव और वारंटी के साथ आपको जानकारी दी ताकि आप और आप का परिवार भी स्वस्थ रहें।

हमें आशा है की आपको यह आर्टिकल Top 10 Best Water Purifier For Home in India पसंद आया होगा 


लेखक के बारे में

Shahnawaz Sadique is a digital marketing powerhouse with over 11 years of experience in the industry. His expertise encompasses a wide range of skills, from content writing and affiliate marketing to product launches and email campaigns. With 11 years of experience in social media, SMM, and SEO, he's an expert at helping businesses increase their online reach. From travel to business, education, media, tech, and cyber security, Shahnawaz has a proven track record of delivering results for clients across various sectors. Shahnawaz is also working as Sr. Digital Marketing Manager @ IBC24 News. He has a 8+ years of releveant experince in news industry as well. Want to take your media company to the next level? Look no further than Shahnawaz Sadique, He has been featured in top publications like FoxNews, Yahoo, MSN, WordStream, TastyEdits, LifeWire, SheFinds , Tech.Co and many more. the ultimate digital marketing pro.