Jharkhand Cabinet Expansion, Image Credit : IBC24
रांची : Jharkhand Cabinet Expansion : झारखंड में जहां सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी कैबिनेट में 11 मंत्रियों को शामिल किया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में JMM कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और RJD कोटे से एक मंत्री बनाया गया है। हेमंत सोरेन की कैबिनेट में 6 नए चेहरों को भी जगह दी गई है.. मंत्रिमंडल में 2 महिलाओं को भी शामिल किया गया है, दोनों कांग्रेस के कोटे से हैं।
Jharkhand Cabinet Expansion : सोरेन सरकार में सबसे ज्यादा JMM कोटे से 6 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें चमरा लिंडा, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन और हफीजुल हसन को मंत्री बनाया गया है।
तो वहीं कांग्रेस कोटे से 4 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिली है। इनमें राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह, .शिल्पी नेहा तिर्की और डॉ इरफान अंसारी हैं, तो वहीं RJD कोटे से केवल संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया गया है।