#SarkarOnIBC24: BJP का संविधान गौरव अभियान, बैनर से ‘सिंधिया’ गायब, Congress ने कसा तंज

MP BJP News: मध्यप्रदेश में मान और सम्मान पर सियासत तेज है और अब ये सम्मान की आवाज उठी है बीजेपी के अंदर से

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 11:06 PM IST

MP BJP News/ Image Credit : IBC24

भोपाल: MP BJP News: मध्यप्रदेश में मान और सम्मान पर सियासत तेज है और अब ये सम्मान की आवाज उठी है बीजेपी के अंदर से, दरअसल, मुरैना में बीजेपी का संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम था। जिसके बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और MP बीजेपी के अध्यक्ष वी डी शर्मा की तस्वीर थी, लेकिन इस पोस्टर से ग्वालियर-चंबल के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब थी। ये देखकर सिंधिया समर्थक खासे नाराज हुए और पार्टी फोरम से लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं तक अपनी शिकायत पहुंचाई।

जाहिर है, ऐसे में कांग्रेस कैसे चूकती, तो सिंधिया की तस्वीर गायब होने पर, कांग्रेस ने नहले पर दहला मारते हुए इसे बीजेपी की गुटबाजी करार दिया और सिंधिया पर तंज कसा।

यह भी पढ़ें: #SarkarOnIBC24: Congress-BJP महापौर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, देखिए कौन कितना दमदार?