Politics On Maharashtra Election Result/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Politics On Maharashtra Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजो से पहले महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बहस गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, शिवसेना UBT नेता संजय राउत और NCP शरद गुट की नेता सुप्रिया सुले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट की मांग की। महाविकास आघाड़ी नेताओं ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करके महायुति ने महाराष्ट्र का चुनाव जीता है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए ढाई महीने गुजर चुके है। नई सरकार राज्य की कमान भी संभाल चुकी है, लेकिन लगता है महाविकास आघाड़ी के नेता अपनी हार को अभी तक स्वीकार नहीं कर पाए है। दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने से महज एक दिन पहले महाराष्ट्र चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुताबिक वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़कर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताया गया। चुनाव आयोग इसकी जांच के लिए महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट भी जारी नहीं कर रहा है।
Politics On Maharashtra Election Result: महाविकास आघाड़ी नेताओं के इन आरोपों पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने निशाना साधा। तंज कसा कि राहुल गांधी दिल्ली चुनाव में हार के लिए अभी से बहाने तलाश रहे हैं, जबकि उन्हें कांग्रेस की हार पर आत्मचिंतन करने चाहिए।
महाराष्ट्र के नतीजों पर विपक्ष ने सवाल उठाए तो इस पर चुनाव आयोग की भी प्रतिक्रिया सामने आई। चुनाव आयोग ने X पर लिखा कि सभी आरोपों का लिखित में तथ्यों के साथ तय प्रक्रिया का पालन करते हुए जवाब दिया जाएगा। महाविकास आघाड़ी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की टाइमिंग भी अहम है। एक तरफ दिल्ली चुनाव के नतीजे करीब है तो दूसरी तरफ शिवसेना UBT के 6 सांसद, शिवसेना के शिंदे गुट के संपर्क में हैं और महाराष्ट्र में कभी भी खेला हो सकता है। बहरहाल अब सबको इंतजार इस बात का है कि दिल्ली चुनाव के नतीजे क्या आते हैं और चुनाव आयोग महाविकास आघाड़ी नेताओं के आरोपों पर क्या जवाब देता है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API