#SarkarOnIBC24 : छत्तीसगढ़ भाजपा की मैराथन बैठक संपन्न, निकाय और पंचायत चुनाव के लिए पार्टी ने बनाई बड़ी रणनीति

CG BJP Meeting : छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजों के बाद निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 10:59 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 10:59 PM IST

छत्तीसगढ़ भाजपा की मैराथन बैठक संपन्न Image Credit : IBC24

रायपुर : CG BJP Meeting : छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजों के बाद निकाय चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत बीजेपी की कोर कमेटी के तमाम दिग्गज शामिल हुए। बीजेपी ने अपनी इस बैठक में नगरीय निकाय से लेकर पंचायत चुनावों को लेकर अपनी रणनीति बनाई है। साथ ही सरकार के कामों की समीक्षा के साथ विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाने को लेकर भी बैठक में चिंतन-मंथन हुआ। डिप्टी सीएम अरुण साव ने दावा किया कि 11 महीनों के सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनावों में बीजेपी जीत का परचम लहराएगी।

यह भी पढ़ें : Mahtari Shakti Loan Scheme : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने लॉन्च की ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’, माताओं-बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की नई पहल 

CG BJP Meeting : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक के बाद महापौर और अध्यक्षों के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि, यह सरकार का विशेष अधिकार है। इस पर सरकार निर्णय लेगी।

नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय चुनाव पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर संभाग के सांसद, विधायक के साथ बैठक हुई। नगरीय निकाय – त्रि स्तरीय चुनाव पर चर्चा हुई। राज्य में साय की सरकार में मोदी की गारंटी को पूरा किया है। 11 महीने में को काम किया उसको जनता तक के लेकर जाएंगे। गांव और शहरों की विकास अवरूद्ध हो गई थी। गांवों और शहरों में हुए विकास के काम को जनता तक लेकर जाएंगे। नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय चुनाव में बीजेपी की परचम लहराएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp