Bharat Gaurav Tourist Train Update: मोदी सरकार ने शिवभक्तों को दी खुशखबरी, महज इतने रुपए में कर पाएंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, फ्री रहेगी रहने-खाने सुविधा

Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की इच्छा

  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 06:16 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 06:19 PM IST

Bharat Gaurav Tourist Train Update. Image Source- Indian Railway

HIGHLIGHTS
  • भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से 12 दिन में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन।
  • सिर्फ ₹24,100 में संपूर्ण यात्रा पैकेज, मिलेगी कई सुविधाएं।
  • 12 दिन की रहेगी पूरी यात्रा, 18 नवंबर से होगी शुरुआत।

Bharat Gaurav Tourist Train Update: अगर आप भगवान शिव के भक्त हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आप बहुत कम पैसे में 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस पूरी यात्रा के दौरान खाना-पीना सहित अन्य सुविधाएं बिल्कुल फ्री मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप इतने सस्ते में भगवान शिव के पावन स्थलों तक कैसे पहुंच पाएंगेः-

Bharat Gaurav Tourist Train Update: दरअसल, भारतीय रेलवे भगवान शिव के भक्तों के लिए खासतौर पर  गौरव पर्यटक ट्रेन चलाने की शुरुआत की है। इस ट्रेन के जरिए शिवभक्तों को महज 24,100 रुपये में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा। भारत गौरव ट्रेन पैकेज 12 दिन का है। इस यात्रा की शुरुआत 18 नवंबर को होगी और 29 नवंबर को इसका समापन होगा। यह यात्रा कुल 11 रातें/12 दिन की होगी। यात्रा की शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश से होगी। हालांकि, हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और अन्य स्टेशनों पर बोर्डिंग विकल्प उपलब्ध हैं। भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में कुल 767 यात्रियों की क्षमता होगी।

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू हो रहा इन 5 राशि के जातकों का शुभ समय, महादेव की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता

क्यों है ख़ास ये ट्रेन ?

आईआरसीटीसी के भारत गौरव पैकेज यात्रा में खाने की व्यवस्था से लेकर रहने कि व्यवस्था तक सभी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। इससे श्रद्धालु बिना किसी तनाव या चिंता के तीर्थयात्रा कर सकते हैं। भारत गौरव योजना के तहत 33% तक की रियायत के साथ, ये यात्रा श्रद्धालुओं को भारत के सबसे बड़े शिव मंदिरों के दर्शन आसानी और आराम से करने का मौका देगी ।

कितना होगा किराया?

  • कम्फर्ट (2AC) – 54,390 रुपये प्रति व्यक्ति
  • स्टैंडर्ड (3AC) – 40,890 रुपये प्रति व्यक्ति
  • इकॉनमी (स्लीपर) – 24,100 रुपये प्रति व्यक्ति

Read More: Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष  में भूलकर भी न करें ये काम, वरना पितर देवता हो जाएंगे नाराज, यहां जाने पूर्वजों से आशीर्वाद पाने के उपाय 

बुकिंग कैसे करें ?

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत आउटलेट्स के जरिए सभी लोग इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। यात्रियों को बोर्डिंग के समय पहचान पत्र और कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य रहेगा।

भारत गौरव ट्रेन से यात्रा कब शुरू होगी?

यह यात्रा 18 नवंबर 2025 को शुरू होगी और 29 नवंबर 2025 को समाप्त होगी।

कौन-कौन से ज्योतिर्लिंग दर्शन होंगे इस यात्रा में?

ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर।

भारत गौरव ट्रेन का किराया कितना है?

इकॉनमी (स्लीपर): ₹24,100 प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड (3AC): ₹40,890 प्रति व्यक्ति कम्फर्ट (2AC): ₹54,390 प्रति व्यक्ति

बुकिंग कहां से कर सकते हैं?

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com या अधिकृत आउटलेट्स से बुकिंग की जा सकती है।

यात्रा में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?

यात्रा में भोजन, आवास, स्थानीय यात्रा, टूर गाइड, इंश्योरेंस और मेडिकल सुविधा शामिल है — बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।